/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/l7li3GCVr2s7luFHFc2z.jpeg)
कम्पोजिट स्कूल बसूलिया में बच्चों को सम्माननित करने के बाद उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
भावलखेड़ा ब्लॉक के कंपोजिटस्कूल बसुलिया में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा ने शिक्षा सत्र 2024 25 में 100% उपस्थिति वाले 12 छात्रों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होंने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र के साथ मेधावियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जो कोई भी बच्चा उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा उसे पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की जाएगी।
जिले में बसूलिया स्कूल का नाम व सम्मान, इसे बरकरार रखें
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/qYnqdrnZSDcH0SaQAjYu.jpeg)
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्र ने कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के बच्चों को उपहार व परीक्षाफल प्रदान कर पुरस्कृत किया। सभी बच्चों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर साइकिल जीतने को प्रोत्साहित किया।BEOने कक्षा 7 की छात्रा शिवानी से पूछा कि आपके घर में कौन-कौन है? छात्रा ने सादगी व सौम्यता से उत्तर दिया एक बूढी दादी और मेरे भाई....। बताया माता-पिता नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि पढ़ाई से लेकर खाने- पीने व घूमने की जो भी इच्छा हो, फोन पर निसंकोच बताना। पढ़ाई के अतिरिक्त भी पिता की तरह हर जरूरत पूरी की जाएगी। प्रधानाध्यापक ऋषिपाल सिंह चौहान की भूरि भूरि प्रशंसा की। कहा कि जिले में बसूलिया विद्यालय का विशेष नाम है, इसे बरकरार रखें। उन्होंने 12 बच्चो की 100% उपस्थिति के लिए सराहना भी की। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं के साथ ही विद्यालय की रसोइया आशा, तारा और सोनी का विद्यालय का सहयोग रहा।
यह बच्चे हुए सम्मानित
अतुल, डॉली, खुशबू, अनन्या, मोहिनी, रेखा, समीर, आजाद, अन्जू, आरव, शिवानी, आराध्या, प्रियांशी, आयुष,
शिखा देवी, रिया दीक्षित, शिवानी, प्रांजल, प्रिंस, अनन्या, रोहिणी, नेहा, अतुल, रोशनी आदि।