/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/NkDrs5FlgcizmECeZx4X.jpg)
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला विद्यालय सिकंदरपुर अफगान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा(NMMS) का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जनपद के बंडा विकासखंड की अंशिका ने 128 अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान पाया है। जलालाबाद विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर अफगान के सर्वाधिक आठ छात्रों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उक्त परीक्षा में कल कल 218 की अपेक्षा 214 विद्यार्थियों ने भाग लिया इसमें सामान्य श्रेणी के 87 ओबीसी श्रेणी के 77 तथा अनुसूचित जाति जनजाति के 70 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त करके छात्रवृत्ति के लिए अर्हता हासिल की है। इस परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों को प्रतिमाह ₹1000 तथा प्रतिवर्ष ओम₹12000 रुपए की छात्रवृत्ति कक्षा 9 से 12 तक माध्यमिक स्तर तक प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें
Mahakumbh 2025: अघोरी बाबा की बंदर संग अनूठी दोस्ती, जमकर Viral हो रहा वीडियो
नगर निगम की लापरवाही से आकाशपुरम बदहाल...सड़क पर उतरी पब्लिक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/l9tqaw4hKFAD5dADr4Pr.jpg)
ओएमआर सीट के कारण समय से पहले आ गया परिणाम
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का परिणाम वैसे तो काफी समय आता था किंतु इस बार ओएमआर सीट होने के करण करण 4 महीने पहले ही घोषित हो गया। पहले आईसीआई पर परीक्षा होने के कारण परिणाम आने में बहुत देरी होती थी । 5 नवंबर 23 को आयोजित परीक्षा का परिणाम 24 अप्रैल 24 को घोषित हो सका था।
यह भी पढ़ें
Nirmala Sitaraman ने पेंशनभोगियों के लिए समाधान की उपलब्धियां साझा की | YOUNG Bharat
यह भी पढ़ें
214 छात्र-छात्राओं को ही मिली सफलता
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025- 26 के लिए जनपद में कुल 218 सीटों की अपेक्षा 214 छात्र छात्राओं ने ही सफलता प्राप्त की पीएम श्री विद्यालय लालपुर बंडा छात्रा अंशिका ने 128 अंक प्राप्त कर करके जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि जलालाबाद विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर अफ़गान के आठ बच्चों सफल हुए हैं, जो की जिले में सर्वाधिक हैं। गत वर्ष इस विद्यालय के सात बच्चे पास हुए थे। कांट ब्लॉक का नवादा रुद्रपुर विद्यालय, सात बच्चों की सफलता के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
यह भी पढे
Union Budget 2025: Education और Job Sector के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा
मंडल में पीलीभीत का बरहा स्कूल रहा टापर
बरेली मंडल में पीलीभीत जनपद केबरहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 18 बच्चे सफल हुए हैं। जो की मंडल में सर्वाधिक हैं। जबकि कुल संख्या 158 हैं। बदायूं के 231, बरेली के 278 बच्चे सफल हुए हैं।