Advertisment

एजुकेशनः शिक्षा अधिकारी को यू डायस पोर्टल से डाटा ड्राप बाक्स का प्रशिक्षण

बीएसए कार्यालय सभागार में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारियों को यू-डायस पोर्टल पर छात्रों को ड्राप बाक्स से हटाए जाने संबधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान छात्रों के अपार आईडी बनाने के साथ ही त्रुटिपूर्ण डाटा हटाए जाने की विधि समझाई गई।

author-image
Narendra Yadav
बीएसए कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करते खंड शिक्षा अधिकारी

बीएसए कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करते खंड शिक्षा अधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।  बीएसए कायार्लय सभागार में गुरुवार को यू-डायस पोर्टल पर छात्रों को ड्रॉप बॉक्स से हटाए जाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागी रहे खंड शिक्षा अधिकारी। उन्होंने अपार आइडी व यूडाइस संबंधित बारीकिया समझी। 

बीएसए ने दिए टिप्स


इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को अपार आईडी के बारे में बताया। कहा कि जिन छात्रो की अपार आइडी नहीं बनी हैं,  उन छात्रों का त्रुटिपूर्ण डाटा करने के लिए फार्म एस-03 पर विवरण प्राप्त करें। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय व ददरौल सुरेंद्र मौर्य, नगर शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सिंह,  खंड शिक्षाधिकारी ददरौल विनय मिश्रा,  खंड शिक्षा अधिकारी निगोही रमेश चंद्र,
जलालाबाद बीईओ शाहीन अंसारी, समेत पुवायां, खुटार, मिर्जापुर, जैतीपुर, कलान, कटरा खुदागंज के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा जिला समन्वयक  समेकित शिक्षा सोहन शुक्ला, डीसी एमआइएस सचिन कुमार, डीसी कफिल अहमद  आदि उपस्थित रहे।

विकास खंडवार विभागीय कार्यों की समीक्षा

इस दौरान बीएसए दिव्या गुप्ता ने विकास खंड वार विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने अपार आइडी की प्रगति के साथ मिसमैच डाटा को पोर्टल से हटाने, कायाकल्प, डीबीटी तथा एमडीएम संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने बारिश से बंद व बदहाल स्कूलो की भी जानकारी दी। 

यह भी पढें

UP News : प्राइमरी स्कूल के टीचरों की याचिकाओं पर निर्णय ले बीएसए : हाईकोर्ट

Advertisment

Rampur News: डीएम ने  बीएसए को निर्देश यथाशीघ्र जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की करायें कार्रवाई

प्रशिक्षण में 25 शिक्षक गैरहाजिर, बीएसए ने वेतन रोकने के दिए आदेश

Advertisment
Advertisment