Advertisment

UP News : प्राइमरी स्कूल के टीचरों की याचिकाओं पर निर्णय ले बीएसए : हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने टीचरों की याचिकाओं को निस्तारित कर बीएसए को निर्णय लेने का निर्देश दिया है। याचियों का कहना था कि वे अलग-अलग तिथियों पर बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन उन्हें ट्रेन्ड ग्रेड पे का लाभ उनकी नियुक्ति की तिथि से नहीं दिया जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
24 aug 14

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे टीचरों की तरफ से दायर कई याचिकाओं को निस्तारित कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है। कई अलग-अलग याचिकाएं दायर कर टीचरों ने कोर्ट को बताया कि वे अलग-अलग तिथियों पर बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन उन्हें ट्रेन्ड ग्रेड पे का लाभ उनकी नियुक्ति की तिथि से नहीं दिया जा रहा है।

टीचरों को उसका लाभ नहीं दे रहे

यह आदेश जस्टिस मंजू रानी चौहान ने झांसी जिले के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे टीचर संजय कुमार द्विवेदी, शिव नाथ सिंह,  संजीव कुमार तिवारी समेत अन्य टीचरों की तरफ से दायर विभिन्न याचिकाओं पर पारित किया है। इन सभी टीचरों का कहना है कि प्रदेश के कुछ जिलों आजमगढ़ आदि में प्रक्षिक्षण प्राप्त कर चुके टीचरों को ट्रेन्ड ग्रेड पे का लाभ उनकी प्रारंभिक नियुक्ति की तिथि से दिया जा रहा है, जबकि उनके तमाम प्रत्यावेदन देने के बावजूद झांसी में बेसिक शिक्षा अधिकारी इन टीचरों को उसका लाभ नहीं दे रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी की तरफ से अधिवक्ता रामानंद पान्डेय ने याचिका पर प्रतिवाद किया तथा कहा कि याची टीचरों की मांग सरकारी शासनादेशों पर निर्भर है। कहा गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ही मान्य शासनादेशों के अनुसार टीचरों की देयता पर निर्णय ले सकते हैं। कहा गया कि किसी टीचर को मिलने वाला लाभ केवल इस आधार पर नहीं दिया जा सकता है कि किसी विशेष जिला आजमगढ़ में ट्रेन्ड ग्रेड पे का लाभ टीचरों को उसकी नियुक्ति की तिथि से दिया जा रहा है।
हाईकोर्ट ने फिलहाल याचिका को निस्तारित कर दिया है तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी को नियमानुसार इस मामले पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने बीएसए को चार हफ्ते में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- खाद की किल्लत के विरोध में AAP कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, इरम रिजवीं बोलीं- योगी सरकार किसान विरोधी

Advertisment

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा

Advertisment

 latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | Allahabad High Court | High Court

High Court Allahabad High Court up news hindi UP news 2025 up news latest up news
Advertisment
Advertisment