/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/25-shikshk-gairhajir-2025-08-24-11-45-28.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पुवायां और सिंधौली में चल रहे FLN (बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान) प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
सिंधौली में 16 पुवायां में 9 शिक्षक गैरहाजिर
निरीक्षण के दौरान सिंधौली में 16 और पुवायां में 9 शिक्षक गैरहाजिर मिले। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए, उनका एक दिन का वेतन और प्रशिक्षण में मिलने वाली धनराशि रोक दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। बीएसए ने बताया कि यह प्रशिक्षण बच्चों की पढ़ाई को मजबूत करने के लिए जरूरी है और सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे इसमें पूरे मन से शामिल हों।
निरीक्षण के दौरान बीएसए ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की भी समीक्षा की और उपस्थित शिक्षकों से कहा कि वे प्रशिक्षण की बातों को गंभीरता से सीखें और कक्षा में लागू करें।
यह भी पढ़ें:
डायट प्राचार्य ने अकर्रा रसूलपुर विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों से पूछे सवाल
शाहजहांपुर में पूर्व सैनिकों की बैठक, शस्त्र लाइसेंस व गृहकर माफी सहित उठीं कई मांगें
अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी