बुजुर्ग दंपति Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के जलालाबाद कस्बे के जमदग्नि नगर में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने ही बेटों पर प्रताड़ना और हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित राम मूर्ति वर्मा और उनकी पत्नी रामसुवन्नी वर्मा ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके दो बेटे, ओमप्रकाश और ओमेन्द्र, अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
राम मूर्ति वर्मा ने गुरुवार को थाना जलालाबाद में एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनका बेटा ओमेन्द्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का कार्यकर्ता है और वह आरएसएस के एक जिला पदाधिकाारी के इशारे पर उन्हें प्रताड़ित करता है। इस मामले में पहले से एक मुकदमा दर्ज है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
बुजुर्ग दंपति का कहना है कि उनके बेटे पैतृक संपत्ति को हड़पना चाहते हैं और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों बेटे उनकी हत्या की साजिश भी रच सकते हैं। उन्होंने न्यायालय में भरण-पोषण और बेदखली के मुकदमे दायर कर रखे हैं। पांच दिन पूर्व हुई मारपीट की एक और घटना के बाद उन्होंने पुनः थाना जलालाबाद में शिकायत की, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। दंपति ने क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। बुजुर्गों ने कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से न्याय की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
Weather: शाहजहांपुर में आज छाए रहेंगे बादल, 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मां-बेटे पर हमला, बीच-बचाव करना पड़ा महंगा