Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में व्यापार मंडल ने शुरू किया 2025 का अभियान, जानिए कैसे लें सदस्यता...

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा सदस्यता अभियान 2025 की शुरुआत खिरनी बाग स्थित कार्यालय से की गई। इस अवसर पर सचिन बाथम व अमित शर्मा के नेतृत्व में अभियान प्रभारी नियुक्त किया गया।

author-image
Harsh Yadav
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में आज खिरनी बाग स्थित कार्यालय पर सदस्यता अभियान 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम एवं संचालन महानगर महामंत्री अमित शर्मा ने किया।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 इस अवसर पर सचिन बाथम ने कहा कि हमारे शहर में ऐसे अनेक व्यापारी हैं जो व्यापार मंडल से जुड़ना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में सदस्य नहीं बन पाते। अब ऐसे व्यापारियों के लिए आसान प्रक्रिया के तहत सदस्यता उपलब्ध कराई जाएगी।

व्यापार मंडल की सक्रियता और व्यापारी हितों की रक्षा के उद्देश्य से मो० इकबाल खान लकी (लकी पैकिंग मटेरियल स्टोर, बहादुरगंज पचराहा) और रेहान मिर्ज़ा (एमएम कलेक्शन, यूनियन बैंक के सामने, सदर बाज़ार) को सदस्यता अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इच्छुक व्यापारी निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सदस्यता ले सकते हैं

संपर्क प्रभारी:

1. लकी खान: 9956341965

2. रेहान मिर्ज़ा: 9569640035

कार्यक्रम में प्रदेश संयुक्त नारायण दास अग्रवाल एवं जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ द्वारा दोनों नव-नियुक्त प्रभारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस दौरान महानगर महामंत्री अमित शर्मा ने कहा हमारा व्यापार मंडल सदैव व्यापारी समाज के हर समस्या में साथ खड़ा रहता है और निरंतर उनके हित में कार्य करता है।शुभारंभ कार्यक्रम में मो० आसिफ, अजय गुप्ता, वाहबुद्दीन, चांद, महेंद्र दुबे, राजू, नासिर, सोहेल, कामरान सहित अनेक प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और उपस्थित व्यापारियों ने संगठन को मजबूत करने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Weather: शाहजहांपुर में आज छाए रहेंगे बादल, 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान

शाहजहांपुर के 893 परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से समर कैंप, जिलाधिकारी ने जेवां विद्यालय में फीता काटकर किया शुभारंभ

Advertisment

बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से शाहजहांपुर में बढ़ी चिंता, जानिए क्या बोली आम जनता?

Advertisment
Advertisment