Advertisment

Shahjahanpur News : खुटार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, आरोपी फरार

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकिया गांव में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में 63 वर्षीय बुजुर्ग मथुरा प्रसाद की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने घर के बाहर एक पेड़ के नीचे बैठे थे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे।

author-image
Harsh Yadav
खुटार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे

खुटार थाना क्षेत्र में सड़क हादसा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के खुटार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 63 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। यह हादसा शुक्रवार शाम को उस समय हुआ जब ढकिया गांव निवासी मथुरा प्रसाद अपने घर के बाहर एक पेड़ के नीचे बैठे थे और गांव के कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तभी एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आई और मथुरा प्रसाद को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को संभाला और परिजनों को सूचना दी।परिजन मथुरा प्रसाद को लेकर तुरंत पास के अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि मथुरा प्रसाद को गांव में एक सम्मानित और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाना जाता था।


घटना की जानकारी मिलते ही खुटार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार बाइक चालक की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चलाना आम बात हो गई है, जिससे अक्सर हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए और यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाए।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें:

Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या

शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले

शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत

Advertisment

शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र

Advertisment
Advertisment