Advertisment

Shahjahanpur News: तिलहर में विद्युत आपूर्ति 20 से 24 मई तक रहेगी बाधित, कुंवरगंज व बहादुरगंज समेत कई मोहल्ले होंगे प्रभावित

शाहजहांपुर के  नगर तिलहर के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 मई से 24 मई तक विद्युत लाइन में आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे। इस दौरान मोहल्ला कुंवरगंज, बहादुरगंज, नई बस्ती विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

author-image
Harsh Yadav
टॉउन फस्ट प्वाइंट फीडर

टॉउन फस्ट प्वाइंट फीडर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता

जनपद केनगर तिलहर के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 मई से 24 मई तक विद्युत लाइन में आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे। इस दौरान टॉउन फस्ट प्वाइंट फीडर से जुड़े मोहल्ला कुंवरगंज, बहादुरगंज, नई बस्ती और सिंह कॉलोनी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

एसडीओ हरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अवधि में 11 केवी लाइन पर तार बदलने और एलटी लाइन पर एबीसी केबिल डालने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य मैसर्स यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट लिमिटेड (आरडीएसएस) द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं को सुचारु और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।एसडीओ ने बताया कि कार्य के दौरान उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है, जिसके लिए विद्युत विभाग खेद प्रकट करता है। विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्य भविष्य में बेहतर बिजली व्यवस्था की नींव रखेगा।

यह भी पढ़ें:

Breaking News: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता और दो बेटों की मौत, पत्नी-बेटी घायल

जानिए, शाहजहांपुर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन क्यों हुआ सतर्क, 15 टीमें कर रहीं जांच

Advertisment

Bareilly News: शाहजहांपुर एफएसडीए टीम का बरेली की दूध फैक्ट्री में छापा, नमूने लि

Weather: शाहजहांपुर और आसपास 24 मई को आ सकती है आंधी, बारिश होने के भी आसार

Advertisment
Advertisment