/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/ted-supervisor-held-a-district-executive-meeting-2025-07-13-18-25-51.jpeg)
जिला युवा कांग्रेस को मजबूती के लिए नवनियुक्त पर्यवेक्षक ने जिला कार्यकारिणी बैठक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला युवा कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक आज जिला कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई। यह बैठक प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश महासचिव व पर्यवेक्षक नदीम सिद्दीकी ने मुख्य रूप से शिरकत की। उनके आगमन पर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, युवाओं को संगठित करने और ब्लॉक व विधानसभा स्तर पर कार्यकारिणी के शीघ्र गठन पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर कांग्रेस फ्रंटल संगठनों के कोऑर्डिनेटर जयंत गौतम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनीश गुप्ता (मुन्ना), तथा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राम जी अवस्थी मौजूद रहे।रजनीश गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है और इसे जमीनी स्तर तक सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/supervisor-held-a-district-executive-meeting-2025-07-13-18-26-29.jpeg)
पर्यवेक्षक नदीम सिद्दीकी ने कहा कि युवाओं की शक्ति कांग्रेस का भविष्य है और हमें लक्ष्य आधारित कार्य करना होगा। उन्होंने ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।कोऑर्डिनेटर जयंत गौतम ने युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय करने पर बल दिया।युवा कांग्रेस अध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि युवाओं की समस्याओं को समझकर उन्हें संगठन से जोड़ा जाना चाहिए। साथ ही रोजगार, शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर भी कार्य किया जाना आवश्यक है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/wly-appointed-supervisor-held-2025-07-13-18-26-57.jpeg)
बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी संगठन को मजबूत करने, कांग्रेस के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और एकजुटता के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर सोभित मिश्रा, आलोक शर्मा एड., हितेश बघेल, कृष्ण बाबू कश्यप, अंकित मिश्रा एड., शिवओम मिश्रा, शावेज खान शाका, फिरोज अली, आमिर खान, मनीष सक्सेना, रफी उल हसन, शाश्वत मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।