Advertisment

UP BOARD EXAM: कैसे करें जीव विज्ञान के पेपर में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी, खास रिपोर्ट

3 मार्च को इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान की परीक्षा है। परीक्षा की तैयारी को लेकर वाइबीएन संवाददाता ने विषय विशेषज्ञ डॉ. पंकज शुक्ला,प्रवक्ता जीव विज्ञान, संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से बातचीत की और उनसे विषय की बारीकियां जानीं

author-image
Dr. Swapanil Yadav
परीक्षा

डॉ. पंकज शुक्ला जीव विज्ञान प्रवक्ता Photograph: (वाईवीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

3 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान परीक्षा को लेकर विषय विशेषज्ञ  डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि इस समय सभी छात्रों को नया कुछ भी नहीं पढ़ना है ।आपने पूरे साल जो भी पढ़ा है उसको रिवाइज करना है।
यह भी देखें  UP Board Exam-2025 : 125 केंद्रों पर 95 हजार परीक्षार्थी देंगें परीक्षा

इन टॉपिक को जरूर पढ़कर जाएं

पौधों में जनन, मेल और फीमेल गेमेटोफाइट की आंतरिक संरचना, परागण तथा परागण के प्रकार। मनुष्य में जनन ,नर एवं मादा जनन तंत्र की संरचना ,आर्तव चक्र मेंडल के नियम जिसमें लॉ आफ डोमिनेंस, लॉ ऑफ़ इंडिपेंडेंट ऐसोर्टमेंट इनकंप्लीट डोमिनेंस,जेनेटिक कोड, बायोगैस डीएनए की संरचना ,डीएनए फिंगरप्रिंटिंग ,पीसीआर ,डीएनए आर एन ए में अंतर, पारिस्थितिक पिरामिड जनसंख्या वृद्धि । ऐसे मुख्य टॉपिक है जिन पर निश्चित रूप से प्रश्न आते ही है।

यह भी देखें 

UP Board की 61 केंद्रों पर होगी परीक्षाएं, DM ने अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ की बैठक

प्रत्येक उत्तर में बनाएं डायग्राम

कॉपी लिखते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है सबसे पहले किसी भी प्रश्न में आपको डायग्राम बनाना है भले ही उसमें डायग्राम न पूछा गया हो ,उसके बाद डायग्राम का विश्लेषण करना है। सभी प्रश्नों के उत्तर खंड के हिसाब से एक जगह पर ही लिखने हैं। जो प्रश्न आपको अच्छे से आते हैं उनको सबसे पहले लिखना है और शेष प्रश्नों को बाद में लिखना है।

Advertisment

यह भी देखें UP board exam में किसी भी हाल में नहीं होगी नकल, जानिए पूरी खबर यंग भारत पर

सटीक उत्तर लिखें

यहां पर इस बात का विशेष ध्यान रखें की कॉपी भरने से ज्यादा नंबर नहीं मिलते हैं इसलिए सटीक और सतर्क उत्तर लिखें । कॉपी में कटिंग नहीं करनी है। स्पष्ट उत्तर नंबर अथवा प्रश्न नंबर लिखना है ।नए प्रश्न की शुरुआत नए पन्ने से करने की कोशिश करें,जिससे आप परीक्षा में अच्छे अंक पा सकें। 

क्या ना करें

फालतू न लिखें, गलत क्रम में उत्तर न दें, सवाल ही दोबारा न लिखें।

महत्वपूर्ण बिंदु 

1 . सटीक उत्तर लिखें।  
2 . क्रमवार करें प्रश्नपत्र हल।  
3. डायग्राम जरूर बनायें।  
4. सतही भाषा न लिखें तार्किक जबाब दें।  

Advertisment

यह भी देखें UP Board Exam 2025 : परीक्षा केंद्रों के पास लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी, DGP ने दिए सख्त आदेश

Advertisment
Advertisment