/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/BdUgEf3XuhGQtwdqWk0b.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की उपस्थिति में मंगलवार को संजय कम्यूनिटी हॉल में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों को नकलमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही परीक्षार्थियों के लिए सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में दो कव्वालों की मौत, छह गंभीर
आगामी परीक्षा का शेड्यूल जारी, छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष जिले के 125 परीक्षा केंद्रों पर कुल 99,436 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को नकलमुक्त, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे और सचल दलों के रूप में परीक्षा की व्यवस्था का आकलन भी करेंगे। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिससे परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर कड़ी नजर रखी जा सके।
इसे भी पढ़ें-Fake Number Plate : बरेली में खड़ी रही बाइक, बदायूं में कट गया चालान
परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और उनकी कार्यप्रणाली को नियमित रूप से जांचा जाए। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने डीआईओएस अजीत कुमार को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छता, फर्नीचर और चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं और इसकी नियमित मॉनीटरिंग की जाए।
इसे भी पढ़ें-पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली मारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी सिटी मानुष पारिक, अपर नगर मजिस्ट्रेट, डीआईओएस, सभी केंद्र व्यवस्थापक, संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशासन की सख्ती से स्पष्ट है कि इस बार बोर्ड परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी निगरानी में संपन्न कराई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और परीक्षार्थियों को निष्पक्ष एवं सुरक्षित माहौल मिल सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us