Advertisment

UP Board Exam-2025 : 125 केंद्रों पर 95 हजार परीक्षार्थी देंगें परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हाई स्कूल और इंटर में बरेली से 95 हज़ार परीक्षारथी एग्जाम देंगे। उनकी परीक्षा 125 केदो पर कराई जाएगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डीएम ने सख्त निर्देश शिक्षा विभाग को दिए हैं ।

author-image
Sudhakar Shukla
board exam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हाई स्कूल और इंटर में बरेली से 95 हज़ार परीक्षारथी एग्जाम देंगे। उनकी परीक्षा 125 केदो पर कराई जाएगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डीएम ने सख्त निर्देश शिक्षा विभाग को दिए हैं ।

शांतिपूर्ण और नकलमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संजय कम्यूनिटी हाल में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा-2025 से संबंधित तैयारी परखी। इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्वक, सकुशल एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराने के संबंध में मंथन किया गया।

इसे भी पढ़ें-Assembly session : विपक्ष नेता माता प्रसाद पांडे के भाषा विरोध पर Maulana Shahabuddin की तीखी प्रतिक्रिया

board exam

बरेली में 125 परीक्षा केंद्र, एक केंद्र केंद्रीय कारागार में स्थापित

Advertisment

डीएम ने कहा कि 24 फरवरी से 12 मार्च तक यू.पी. बोर्ड की परीक्षांए हैं। बरेली में लगभग 95 हजार परीक्षार्थी  125 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगें । 124 परीक्षा केन्द्र विद्यालयों में तथा एक परीक्षा केन्द्रीय कारागार में बनाया गया है।  सात जोन व 15 सेक्टर बनाये गए हैं।  124 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए होगी परीक्षा निगरानी, अधिकारियों को दिए निर्देश

परीक्षा ड्यूटी में पुलिस स्टेटिक अधिकारी भी लगे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है , जिसका नम्बर 0581-2427433 है। डीएम ने कहा कि इतनी बड़ी व्यवस्था के लिए मात्र एक कन्ट्रोल रूम काफी नहीं है। इसलिए जोनल स्तर पर व्हाटसएप ग्रुप बनाये जायेंगे। प्रत्येक  केन्द्र के चार मुख्य अधिकारी रहेंगे। कोई समस्या होने पर ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का अदान-प्रदान करेंगें।

इसे भी पढ़ें-आईके कलेक्शन और हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने जीत से किया आगाज

Advertisment

board exam

डीएम का निर्देश: परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों को आपस में मोबाइल नंबर शेयर करने का आदेश

डीएम ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर, जो अधिकारी लगाये गये हैं। वह आपस में मोबाइल नम्बर अनिवार्य रुप से शेयर कर लें। सक्षम अधिकारी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाकर उसकी प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी दे दें। बैठक में  बताया गया कि मेडिकल के आधार पर बिना सीएमओ की लिखित संस्तुति के किसी को छूट नहीं मिलेगी। किसी प्रकार का कोई डाउट/संशय हो तो अभी से बता दें किसी भी कर्मी से समस्या हो तो उसे भी बता दें।

Advertisment

परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी कर्मचारियों की सूची पुलिस को सौंपने का निर्देश

एसएसपी अनुराग आर्य की तरफ़ से बताया गया कि परीक्षा केन्द्रों से उत्तर पुस्तिकायें संग्रह करने हेतु 6 गाड़ियां लगायी गयी हैं। पुलिस अधिक्षक यातायात देखेंगे। इन गाड़ियों को ट्रैफिक जाम की वजह से समस्या न हो। केन्द्र व्यवस्थापक केन्द्र के अन्दर जितनी भी ड्यूटियां लगी हो। चाहे तो वह सफाई कर्मी की ही क्यों ना हो। उसकी लिस्ट बनाकर पुलिस को उपलब्ध करा दें। 8 संवेदनशील तथा 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस अधिकारियों द्वारा निरन्तर चेकिंग की जायेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस बल, केन्द्र व्यवस्थापक, वाहय केन्द्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति प्रति पाली बण्डल वाहक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी।

इसे भी पढ़ें-UP board exam में किसी भी हाल में नहीं होगी नकल, जानिए पूरी खबर यंग भारत पर

परीक्षा केंद्रों पर दो सिपाही तैनात, महिला कांस्टेबल की भी ड्यूटी लगेगी

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने निर्देश दिये कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराना है। बोर्ड परीक्षाओं में बहुत संवेदनशीलता बरती जा रही है। आप सब को भी अपनी जिम्मेदारियों को गम्भीरता से लेना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा संस्था के अधिकारी /कर्मचारी अथवा परीक्षा के संचालन के लिए लगाए गए संस्था के प्रबंधन/कर्मचारी द्वारा परीक्षार्थी को अनुचित सहायता देने या देने का प्रयास करने पर 10 साल तक के कारावास एवं 10 लाख तक का जुर्माना का प्राविधान है। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो सिपाहियों की ड्यूटी लगेगी जो परीक्षाये समाप्त होने तक वहीं रहेगें। परीक्षा वाले दिनों में महिला कांस्टेबल की ड्यूटी भी लगायी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के 1 कि.मी क्षेत्र में फोटो स्टेट/जिराक्स की दुकानें बन्द रहेंगी। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक में सीएमओ डा. विश्राम सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी सिटी मानुष पारिक, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त सम्बन्धित अफसर उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment