Advertisment

बोर्ड परीक्षा: ऐसे तैयार करें यूपी बोर्ड रसायन विज्ञान का पेपर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में महज तीन दिन रह गए हैं। ऐसे में रसायन विज्ञान जैसे विषय में अंतिम समय में किन टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ें और साथ ही किन बारीकियों का ध्यान रखें बता रहे हैं रसायन विज्ञान के शिक्षक फैसल रियाज़

author-image
Dr. Swapanil Yadav
CHEMISTRY

रसायन विज्ञान Photograph: (INTERNET MEDIA)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान की परीक्षा में तैयारी करते वक्त विद्यार्थी किन बिंदुओं का ध्यान रखें इस विषय पर वाइबीएन संवाददाता ने इस्लामिया इंटर कॉलेज के रसायन विज्ञान विषय के शिक्षक फैसल रियाज़ से जानकारी ली 

इस विषय को यूँ करें तैयार

1-प्रथम अध्याय में राउल्ट का नियम,क्वथनांक का उन्नयन,हिमाक का अवनमन मोल अंश टॉपिक देखे जिससे सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते रहे हैं।

2-वैधुत रसायन में नर्नस्टसमीकरण,चालकता, विशिष्ट चालकता,वैधुत अपघटनी समीकरण और वैधुत रसायनिक श्रेणी ,गिब्स फ्री ऊर्जा टॉपिक पढ़ लीजिए।

3-रसायनिक बलगतिकी में शून्य कोटि और प्रथम कोटि की अभिक्रिया वाले टॉपिक याद करे,जिससे आंकिक प्रश्न आते ही हैं। अभिक्रिया की कोटि और आण्विकता में अंतर को अच्छे से तैयार करे।

यह भी देखें

Events: नेहरू युवा केंद्र में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Advertisment

4- d और f ब्लॉक के तत्व में d कक्षक के लक्षण विशेषकर उतप्रेरकीय गुण, रंगीन आयन,चुम्बकीय गुण। लैन्थेनाइड संकुचन  पढ़ें ।

5-लीगेंड, आई यू पी ए सी नाम,क्रिस्टल फील्ड सिद्धांत,vbt, बर्नर सिद्धान्त को तैयार कर लें।

6-हैलो एल्केन बनाने की विधियाँ और इलेक्ट्रान स्नेही अभिक्रिया की क्रिया विधि।

Advertisment

7-प्राथमिक,द्वितीयक ,तृतीय अल्कोहल की पहचान और मोनो हाइड्रिक अल्कोहल,एल्डिहाइड बनाने की 3 सामान्य विधियां।

फिनॉल की अम्लीय प्रकृति, पिक्रिक अम्ल का का निर्माण और बेन्जोइक अम्ल का विस्तार से वर्णन।

एनिलिन वाले टॉपिक को तैयार करे और प्राथमिक द्वितीय तृतीय एमिन की पहचान।

यह भी देखें

Advertisment

Examination: प्रशासन तैयार बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार होगा सफल आयोजन...

8-जैव अणु अध्याय में कार्बोहाइड्रेट और ग्लूकोस के निर्माण की विधि और रासायनिक गुण।

प्रोटीन का विकृतिकरण ,महत्व ,द्वितीयक संरचना को अच्छे से तैयार करे।

9-कुछ विशेष अभिक्रियाये तैयार करे,जी की अक्सर पूछी ही जाती हैं-रोज़ेनमुण्ड,कर्बिल अमीन, एल्डोल संघनन,राइमर टिमेंन,श्मिट,वुर्टज़ ,वर्टज़ फिटिंग अभिक्रिया विशेषरूप से पढ़ ले।

यह भी देखें 

Up Board Exams : लखनऊ में 3680 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित, 2965 ने छोड़ी विज्ञान की परीक्षा

शिक्षक
फैसल रियाज़, शिक्षक Photograph: (वाईवीएन संवाददाता )

 क्या रखें ध्यान

1. प्रश्न में जितना पूछा जाए,सिर्फ उतना ही उत्तर दे,व्यर्थ न लिखे।

2. रासायनिक समीकरणों को विशेषकर तैयार करे।

3. आंकिक प्रश्नों की प्रक्टिस करे।

4. कॉपी को यूँ ही न भरे,जो कि विद्यार्थी अक्सर करते हैं।

यह भी देखें

यूपी बोर्ड परीक्षा: नकलविहीन, पारदर्शी व निष्पक्ष हो परीक्षा, अन्यथा होगी कार्रवाई, क्या बोले डीएम

Advertisment
Advertisment