/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/poster-2025-09-11-09-20-21.jpeg)
आत्महत्या रोकने की जागरूकता को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पोस्टर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। क्यों होते हो उदास, तुमसे हैं बहुतों को आस। मदद सिर्फ एक काल दूर, 14416 पर काल करके पा सकते समाधान। स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम शुरु किया है।इसके लिए सीएमओ ने नदियों के किनारे होर्डिग्स व पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया है।
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सीएमओ डा पीके मिश्रा ने यह अभियान शुरु किया है। इस जागरूकता वाले पोस्टर व होर्डिंग्स व फलेक्स खासकर गर्रा, खन्नौत के पुलों के पास लगाए गए हैं। शहर के तिराहे व चौराहों पर पर लगे डिस्प्ले एलईडी पर भी संदेश प्रसारित किया जाएगा।
राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम
सीएमओ पीके मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या के मामले बढने पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब पोस्टर व होर्डिंग्स, फ्लेक्स लगवाए जा रहे है। पपंलेट भी बांटे जाएंगे। ताकि लोग अवसाद व अन्य मानसिक दिक्कत होने पर मदद ले सकें। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 14416 पर त्वरित सहायता प्रदान की जा रही है।
लोगों की सराहना
आत्महत्या नियंत्रण को शुरु किए गए अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है। एसएसपीजी कालेज के प्रोफेसर डा विकास खुराना का कहना है कि कार्यक्रम समय की मांग है। यदि जागरूकता पोस्टर के शब्द लोगों के मन में उतर गए तो वह आत्महत्या की इरादा छोड देंगे।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में 20 करोड़ की लागत से होगा दो सड़कों का निर्माण, शासन ने दी मंजूरी
कुमार सानू ने दी फैंस को सौगात, रोमांटिक गाना ‘बारिशें तेरी’ यूट्यूब पर रिलीज
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ जिला कारागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारम्भ
पतराहातु स्वास्थ्य केंद्र बनेगा मॉडल PHC, मंत्री ने दी सहमति