Advertisment

अनुकरणीय पहल : दस आत्महत्या के बाद चेते जिम्मेदार, चस्पा किया पोस्टर- क्यों होते हताश, तुमसे बहुतों को आस

दो माह के भीत दस से ज्यादा आत्महत्या के मामले सामने आने पर जिम्मेदारों को कर्तव्यबोध हुआ है। नदियों में कूदकर जान देने की संख्या सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब पोस्टर व होर्डिंग्स लगवाए हैं।

author-image
Narendra Yadav
आत्महत्या रोकने की जागरूकता को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पोस्टर

आत्महत्या रोकने की जागरूकता को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पोस्टर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। क्यों होते हो उदास, तुमसे हैं बहुतों को आस। मदद सिर्फ एक काल दूर, 14416 पर काल करके पा सकते समाधान। स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम  के तहत जागरुकता कार्यक्रम शुरु किया है।इसके लिए सीएमओ ने नदियों के किनारे होर्डिग्स व पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया है। 

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सीएमओ डा पीके मिश्रा ने यह अभियान शुरु किया है। इस जागरूकता वाले पोस्टर व होर्डिंग्स व फलेक्स खासकर गर्रा, खन्नौत के पुलों के पास लगाए गए हैं। शहर के तिराहे व चौराहों पर पर लगे डिस्प्ले एलईडी पर भी संदेश प्रसारित किया जाएगा। 

राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम  

सीएमओ पीके मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या के मामले बढने पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब पोस्टर व होर्डिंग्स, फ्लेक्स  लगवाए जा रहे है। पपंलेट भी बांटे जाएंगे। ताकि लोग अवसाद व अन्य मानसिक दिक्कत होने पर मदद ले सकें। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 14416 पर त्वरित सहायता प्रदान की जा रही है। 

लोगों की सराहना 

Advertisment

आत्महत्या नियंत्रण को शुरु किए गए अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है। एसएसपीजी कालेज के प्रोफेसर डा विकास खुराना का कहना है कि कार्यक्रम समय की मांग है। यदि जागरूकता पोस्टर के शब्द लोगों के मन में उतर गए तो वह आत्महत्या की इरादा छोड देंगे। 

यह भी पढें 

शाहजहांपुर में 20 करोड़ की लागत से होगा दो सड़कों का निर्माण, शासन ने दी मंजूरी

कुमार सानू ने दी फैंस को सौगात, रोमांटिक गाना ‘बारिशें तेरी’ यूट्यूब पर रिलीज

Advertisment

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ जिला कारागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारम्भ

पतराहातु स्वास्थ्य केंद्र बनेगा मॉडल PHC, मंत्री ने दी सहमति

Advertisment
Advertisment