Advertisment

शाहजहांपुर में 20 करोड़ की लागत से होगा दो सड़कों का निर्माण, शासन ने दी मंजूरी

शाहजहांपुर में शासन ने दो सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। कांट की अभायन मोड़-महमदपुर सड़क व तिलहर की ढकिया परवेजपुर-किशुरिहाई सड़क पर 20 करोड़ से अधिक खर्च होंगे। सात गांवों के लोगों को बेहतर आवागमन.....

author-image
Ambrish Nayak
11111

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शासन ने जनपद में दो सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण की मंजूरी दे दी है। कांट क्षेत्र में अभायन मोड़ से महमदपुर-अजमाबाद संपर्क मार्ग तथा ददरौल क्षेत्र में ढकिया परवेजपुर से हिसमाह-किशुरिहाई गांव होते हुए एसएच-29 तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। दोनों सड़कों की लंबाई 10 किलोमीटर से अधिक होगी। इसके लिए 20 करोड़ से अधिक की लागत स्वीकृत की गई है।

सात गांव के लोगों को मिलेगा लाभ

कांट क्षेत्र की अभायन मोड़ मार्ग से महमदपुर-अजमाबाद जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर थी। करीब 6.040 किमी लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण व निर्माण के लिए 13 करोड़ 12 लाख 72 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। इससे अभायन, बहलोलपुर, नानकपुर, आलियापुर, बरनावा, अख्तियारपुर, बघौरा और महमदपुर गांवों के लोगों को फायदा होगा। इसी मार्ग पर स्थित एक महाविद्यालय तक छात्रों को अब बेहतर आवागमन सुविधा मिल सकेगी। यह सड़क करीब 15 वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी।

हाईवे से जुड़ेगा गांव का मार्ग

तिलहर क्षेत्र के ढकिया परवेजपुर से किशुरिहाई मार्ग तक 4.400 किमी लंबे संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण व निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 7 करोड़ 27 लाख 14 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। मार्ग बनने के बाद हिसमहा, मीरपुर, बहादुरपुर, पिपरिया, गंधार होते हुए यह रास्ता सीधे खानपुर हाईवे से जुड़ जाएगा।

जीओ जारी होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कराकर दोनों सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
-रथिन सिन्हा, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी खंड एक

यह भी पढ़ें :

गन्ना एवं चीनी उत्पादन के साथ एथनॉल और शीरा उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर

Advertisment

CM Dashboard Ranking: विकास व राजस्व रैकिंग में शाहजहांपुर शीर्ष पर, महराजगंज को दूसरा व सोनभद्र को तीसरा स्थान

प्रमुख सचिव ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण, 39.44 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

Advertisment
Advertisment