/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/reZG7Z2BbY16W2r2kDJ8.jpg)
संगोष्ठी को संबोधित करते डॉ. मो. तुफैल Photograph: (वाईवीएन संवाददाता )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
महुआ डाबर संग्रहालय द्वारा आयोजित ‘काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह’ के अंतर्गत ऐतिहासिक दस्तावेजों की दुर्लभ प्रदर्शनी का दूसरा दिन एस. एच. आई.टी.आई सभागार में छात्रों और शोधार्थियों के लिए खास रहा। इस दौरान हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) के क्रांतिवीरों से जुड़े ऐतिहासिक पत्र, डायरी, टेलीग्राम, स्मृति चिन्ह, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, पुस्तकें, तस्वीरें और मुकदमों की फाइलें प्रदर्शित की गईं। आगंतुकों ने इन दस्तावेजों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की वीरगाथाओं को करीब से महसूस किया।
इसे भी देखें
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक सोच
शहीदों के वंशजों ने विचार किये साझा
समापन समारोह में अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र प्रियांशु ठाकुर, शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां के वंशज शादाब उल्ला खां, सरदार जसवीर सिंह, डॉ. मोहम्मद तुफैल और डॉ. रिफाकत हुसैन ने अपने विचार साझा किए।
इसे भी देखें
राजभवन में आयोजित प्रदर्शनी में लखनऊ चिड़ियाघर को मिला पहला स्थान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/0AL0Qo06ZwXxdRC6hrph.jpg)
महुआ डाबर में स्थापित किया जाएगा शताब्दी स्तंभ
संस्था के महानिदेशक डॉ. शाह आलम राना ने जोर देते हुए कहा कि काकोरी क्रांतिकारियों के स्थलों की पवित्र मिट्टी एकत्र कर, महुआ डाबर (बस्ती) में शताब्दी स्तंभ स्थापित किया जाएगा। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता आंदोलन के महत्व से जोड़ने का कार्य करेगा। महुआ डाबर संग्रहालय के महानिदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि यह शताब्दी वर्ष का चौथा आयोजन था, जिसे शाहजहांपुर में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि आगे यह कार्यक्रम बरेली, कानपुर, गोण्डा, प्रयागराज, वाराणसी, औरैया, मेरठ में आयोजित होगा और 7-9 अगस्त 2025 को लखनऊ में ऐतिहासिक व भव्य समापन किया जाएगा।
इसे भी देखें
EDUCATION: सर्वांगीण विकास का माडल बनेगा अच्छी सोच से बना जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल: खन्ना
इस प्रदर्शनी में इतिहासकारों, छात्रों और शोधकर्ताओं के अलावा रफी खान, नासिर हुसैन, विवेक कुमार, आदिल हुसैन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रयास को नई पीढ़ी के लिए एक अमूल्य धरोहर बताया और आयोजन समिति को बधाई दी।
इसे भी देखें
प्रतियोगिता: आलम बने मिस्टर यूपी भारत को मिस्टर शाहजहांपुर का किताब