/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/JhjQoyaTfG96TEA1AGcG.webp)
NATIONAL SCIENCE DAY Photograph: (INTERNET MEDIA)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
“विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना”
विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में किया गया,जहां बाल वैज्ञानिकों ने प्रधानाध्यापिका रूफिया खान के निर्देशन में विज्ञान के विविध विषयों पर अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत करके अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रोशनी अंकुल राजन सिंह, दिव्या सिंह, सुहानी और रोली के वैज्ञानिक मॉडलों को पुरस्कृत किया गया।
यह भी देखें
आज है National Science Day: क्यूं मनाया जाता है ये आज
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर और राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर डॉ. इरफान ह्यूमन ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारत अपने वैज्ञानिक समुदाय के योगदान की सराहना के साथ-साथ रमन प्रभाव की खोज का स्मरण करता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/WruKoNgVwrGFSXK15zbU.jpg)
यह भी देखें
Real Estate Regulatory Authority के तहत टॉप 10 शहरों में 1 लाख से ज्यादा प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीएफ कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्वप्निल यादव ने बच्चों को विज्ञान के रोचक अनुभव से अवगत कराया और कहा कि विद्यार्थी और युवा विज्ञान के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाकर देश के विकास में योगदान दे सकते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/SnbZjerFCRAI8koNF3fW.jpg)
Moradabad: मुरादाबाद को मिला नया विज्ञान पथ, स्मार्ट सिटी की दिशा में एक और नया कदम
प्रधानाध्यापिका रूफिया खान के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में नरेश चंद्र वर्मा, अरुण पाल, शाजिया अमीन, अंजीत गौतम, अनंत बाजपेई और अरुण पाल का सहयोग रहा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की दिव्या, रोशनी और सुहानी द्वारा द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके किया गया।
यह भी देखें
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में forensic science में नवीनतम अनुसंधान एवं इनोवेशन पर मंथन