/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/dEjrPqL2yM7hK9KDIHWS.jpg)
पुलिस अधीक्षक कार्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता । जनपद में पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर द्वारा सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत का फर्जी निस्तारण किया गया। इसके साथ ही फरियादियों से अभद्रता करने के आरोप में एसआई सतीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
मामला मदनापुर थाना क्षेत्र के बुधवाना गांव का है जहां के निवासी राजेश कुमार पाठक ने एक व्यक्ति पर गाली-गलौज करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। थाना स्तर पर कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत की जांच एसआई सतीश कुमार को सौंपी गई थी। एसआई ने मामले की जांच करते हुए दो स्थानीय युवकों की कथित गवाही के आधार पर शिकायत को निस्तारित घोषित कर दिया। जब पीड़ित ने इस फर्जी निस्तारण की शिकायत शाहजहांपुर के एसपी राजेश द्विवेदी से की, तो मामले की पुनः जांच कराई गई। जांच के दौरान जिन गवाहों के आधार पर मामला बंद किया गया था उन्होंने किसी भी प्रकार की गवाही देने से इनकार कर दिया।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एसआई सतीश कुमार शिकायतों के निस्तारण में लगातार लापरवाही बरत रहे थे और फरियादियों से उनका व्यवहार भी अनुचित था। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि लापरवाही और अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की विभागीय जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में तेज बारिश और आंधी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शाहजहांपुर में दैवीय आपदाओं पर चिंता, समिति ने दिए एक्शन प्लान बनाने के आदेश
शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट टीम की शानदार जीत, हरदोई को 9 विकेट से हराया
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बाबा गिरफ्तार, बोला नशे में बोल दिया था!