/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/img-20250629-wa0026-2025-06-29-17-24-45.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति अवनीश कुमार सिंह ने की। इस दौरान समिति सदस्य अंगद कुमार, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, विधायक अरविंद कुमार सिंह सहित शाहजहांपुर एवं बदायूं के अधिकारियों ने भाग लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/img-20250629-wa0027-2025-06-29-17-25-50.jpg)
बैठक में आपदाओं के कारणों नागरिकों की हानि और राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए सभापति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में जनहानि को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। पुलिस विभाग से उन्होंने सुझाव दिया कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया जाए ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में उनका उपयोग हो सके।सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने स्कूलों में नियमित जागरूकता सत्र संचालित करने को कहा। साथ ही लू, बाढ़, वज्रपात जैसी अन्य आपदाओं से बचाव की जानकारी बच्चों को दी जाए। नगर निकायों को वेस्टेज वाटर की समस्या हल करने के लिए समिति गठित कर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
वन विभाग को ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों पीपल, बरगद, नीम, महुआ और जामुन का अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने को कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाली सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित करने तथा उसकी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/img-20250629-wa0025-2025-06-29-17-26-26.jpg)
गांवों में आयोजित होने वाली गोष्ठियों को विभागीय समन्वय से कराने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। बैठक के समापन पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। बैठक के उपरांत समिति ने शहीद उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी बदायूं केशव कुमार, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डी.पी.एस राठौर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
खंड शिक्षा अधिकारी पर दो शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मामला महिला आयोग पहुंचा
नगर विकास को लेकर डीएम की बड़ी बैठक, पार्षदों ने रखे 50 से अधिक विकास प्रस्ताव
शाहजहांपुर को मिलेगा नया स्वरूप, डीएम ने पेश किया 100 करोड़ का विकास मॉडल
विद्यालय से लेकर गौशाला तक, ADM प्रशासन ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
shahjahanpur news: फर्जी गोवंश सत्यापन पर दर्ज होगी FIR, डीएम अफसरों को चेताया