Advertisment

शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट टीम की शानदार जीत, हरदोई को 9 विकेट से हराया

शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ने तीसरे और अंतिम मुकाबले में हरदोई को 9 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। रजनीश मिश्रा को मैन ऑफ द मैच और इरफान खान को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । कृभको फर्टिलाइजर ग्राउंड पर रविवार को खेले गए वेटरन क्रिकेट सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ने हरदोई को 9 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ शाहजहांपुर ने सीरीज अपने नाम कर ली।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

हरदोई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 17 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 71 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सौरभ सिंह ने 23 तथा अश्वनी ने 14 रनों का योगदान दिया। शाहजहांपुर की धारदार गेंदबाजी के सामने हरदोई की पारी टिक नहीं सकी। कप्तान मनोज यादव, केडी सिंह, रविंद्र सिंह और सुधीर ने दो-दो विकेट झटके वहीं डिप्टी जेलर सुभाष यादव को भी एक सफलता मिली।जवाबी पारी में शाहजहांपुर वेटरन की टीम ने मात्र 9 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने 22 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। इरफान खान ने भी 22 रन बनाए और पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज रहे।

मैच के समापन पर एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मसूद कमल, सह सचिव मयूर खन्ना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: एलीट प्रीमियर लीग का आगाज़, बैटल लॉर्ड्स ने एक्वा वॉरियर्स को 60 रन से हराया

नगर विकास को लेकर डीएम की बड़ी बैठक, पार्षदों ने रखे 50 से अधिक विकास प्रस्ताव

Advertisment

शाहजहांपुर को मिलेगा नया स्वरूप, डीएम ने पेश किया 100 करोड़ का विकास मॉडल

विद्यालय से लेकर गौशाला तक, ADM प्रशासन ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

shahjahanpur news: फर्जी गोवंश सत्यापन पर दर्ज होगी FIR, डीएम अफसरों को चेताया

Advertisment

Advertisment
Advertisment