पुलिस पराशर्म केंद्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
जनपद के पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक निर्देशन में सोमवार को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 8 मामलों पर सुनवाई की गई, जिसमें से एक दंपति को आपसी सहमति के बाद विदा किया गया।परिवार परामर्श केंद्र में थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर के एक दंपति का मामला प्रस्तुत हुआ। जानकारी के अनुसार, इनकी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी। कुछ समय से दोनों के बीच घरेलू बातों और घर के कार्यों को लेकर मतभेद चल रहा था, जिससे उनके रिश्ते में तनाव उत्पन्न हो गया था। इस समस्या के समाधान के लिए दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया।
परामर्श के दौरान दोनों पक्षों के बीच गहन बातचीत कराई गई और मौजूद परामर्शदाताओं द्वारा उन्हें समझाया गया। बातचीत के बाद पति-पत्नी ने एक-दूसरे के साथ रहने की सहमति जताई और आपसी समझौते पर सहमति बन गई। इसके बाद दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से विदा कर दिया गया। इस मौके पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र मधु यादव,पूनम मिश्रा,मोनिका रानी, करुणा,मोनिका कुमारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। परिवार परामर्श केंद्र के इस प्रयास से एक परिवार टूटने से बच गया और दोनों पक्षों में मेल-मिलाप संभव हो सका। पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार की पहल समाज में सौहार्द और पारिवारिक एकता को मजबूती प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश की संभावना, भीषण गर्मी बनी रहेगी
शाहजहांपुर में सपा का शक्ति प्रदर्शन, सुनील साजन ने दिए 2027 की जीत के मंत्र
Shahjahanpur News:शाहजहांपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत, एक घायल
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर 93 वर्षीय बुजुर्ग की सीढ़ियों से फिसलकर की हुई मौत