Advertisment

Shahjahanpur News : आर्य महिला डिग्री कॉलेज में विदाई समारोह सम्पन्न, श्रद्धांजलि सिंह बनीं 'मिस फेयरवेल'

शाहजहांपुर , आर्य महिला डिग्री कॉलेज, शाहजहांपुर में बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा बी.ए. षष्ठम सेमेस्टर की छात्राओं के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

author-image
Harsh Yadav
आर्य महिला डिग्री कॉलेज में विदाई समारोह

आर्य महिला डिग्री कॉलेज में विदाई समारोह Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के आर्य महिला डिग्री कॉलेज, शाहजहांपुर  मेंबी.ए. चतुर्थ सेमेस्टरकी छात्राओं द्वाराबी.ए. षष्ठम सेमेस्टरकी छात्राओं के सम्मान में एकविदाई समारोहका आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने भावभीनी विदाई के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह को जीवंत बना दिया।समारोह का आरंभ बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा सीनियर छात्राओं कातिलक और पुष्पसे स्वागत कर किया गया। इसके पश्चात दोनों सेमेस्टर की छात्राओं ने गीत, नृत्य और नाट्य जैसीविविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँदीं, जिन्होंने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

विजेताओं को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया
विजेताओं को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया Photograph: (वाईबीएन )

यह भी पढ़ें:-  Education: डॉ रूपांशुमाला बनी आर्य महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य, , कोर्ट के नोटिस पर बैकफुट पर आए प्रबंधक

यह भी पढ़ें:- आर्य महिला डिग्री कॉलेज में रेंजर्स शिविर का समापन,आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सेवा भाव का मिला प्रशिक्षण

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्याप्रो. रूपांशुमालातथा समस्त शिक्षकगणों का भी सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्राचार्या ने आयोजन की सराहना करते हुए छात्राओं कोआत्मनिर्भर बननेऔरस्वाभिमान से जीवन जीनेकी प्रेरणा दी। उन्होंने अंतिम वर्ष की छात्राओं को उनकेउज्ज्वल भविष्यकी शुभकामनाएं भी दीं।समारोह कामुख्य आकर्षणमिस फेयरवेलप्रतियोगिता रही, जिसमें बी.ए. षष्ठम सेमेस्टर कीकु. श्रद्धांजलि सिंहको मिस फेयरवेलचुना गया।कु. स्नेहिलकोफर्स्ट रनरअपतथाकु. तनिष्काकोसेकेंड रनरअपघोषित किया गया। विजेताओं को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समारोह के अंत में चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने अपनी सीनियर छात्राओं कोस्मृति-भेंटदेकर इस दिन कोस्मरणीय और भावुक क्षणों से भरपूरबना दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- आर्य महिला डिग्री कॉलेज में रेंजर्स शिविर का समापन,आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सेवा भाव का मिला प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें:- Education: डॉ रूपांशुमाला बनी आर्य महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य, , कोर्ट के नोटिस पर बैकफुट पर आए प्रबंधक

Advertisment
Advertisment