/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/XAHIn5HdbrCy5WV1SPOa.jpg)
आर्य महिला डिग्री कॉलेज में विदाई समारोह Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के आर्य महिला डिग्री कॉलेज, शाहजहांपुर मेंबी.ए. चतुर्थ सेमेस्टरकी छात्राओं द्वाराबी.ए. षष्ठम सेमेस्टरकी छात्राओं के सम्मान में एकविदाई समारोहका आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने भावभीनी विदाई के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह को जीवंत बना दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/pHIa4oxexjJqzekicYdY.jpg)
यह भी पढ़ें:- Education: डॉ रूपांशुमाला बनी आर्य महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य, , कोर्ट के नोटिस पर बैकफुट पर आए प्रबंधक
यह भी पढ़ें:- आर्य महिला डिग्री कॉलेज में रेंजर्स शिविर का समापन,आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सेवा भाव का मिला प्रशिक्षण
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्याप्रो. रूपांशुमालातथा समस्त शिक्षकगणों का भी सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्राचार्या ने आयोजन की सराहना करते हुए छात्राओं कोआत्मनिर्भर बननेऔरस्वाभिमान से जीवन जीनेकी प्रेरणा दी। उन्होंने अंतिम वर्ष की छात्राओं को उनकेउज्ज्वल भविष्यकी शुभकामनाएं भी दीं।
यह भी पढ़ें:- आर्य महिला डिग्री कॉलेज में रेंजर्स शिविर का समापन,आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सेवा भाव का मिला प्रशिक्षण
यह भी पढ़ें:- Education: डॉ रूपांशुमाला बनी आर्य महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य, , कोर्ट के नोटिस पर बैकफुट पर आए प्रबंधक