Advertisment

SHAHJAHANPUR NEWS: ईद और नवरात्रि को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन मुस्तैद

प्रशासन ने ईद और नवरात्रि को शांतिपूर्ण बनाने हेतु बैठक की। सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता रहेगी, अफवाहों पर कड़ी नजर होगी। आमजन से सहयोग की अपील की गई।

author-image
Anurag Mishra
पीस कमेटी

पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

आगामी ईद और नवरात्रि को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इस संबंध में जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, उपजिलाधिकारी पुवायां और सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई।

यह भी पढ़ें: RSS की बैठक से निकलेगा भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम! जानिए क्या बोले संघ नेता

प्रशासन ने त्यौहारों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामूहिक सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए और शांति भंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर पर सक्रिय रहकर आवश्यक कदम उठाएं। वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे नगर में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अधिवेशन :शाहजहांपुर में जिला सहकारी बैंक की 86वीं वार्षिक बैठक, मंत्री जेपी राठौर बोले- नो चेक, नो ड्राफ्ट, सीधे RTGS

स्थानीय लोगों समन्वय बनाने पर जोर

Advertisment

बैठक में प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और धार्मिक संगठनों से अपील की कि वे आपसी समन्वय बनाकर त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा, विभिन्न संगठनों से संवाद स्थापित कर त्यौहारों के दौरान किसी भी गलतफहमी या अफवाह को रोकने के उपाय किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: युवा संसद 2025: विधानसभा में शाहजहांपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे ललित

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण, क्षेत्राधिकारीगण और समस्त प्रशासनिक अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : मेरठ विकास प्राधिकरण के ओएसडी की पत्नी का बैग नौचंदी एक्सप्रेस में चोरी, शाहजहांपुर में दर्ज हुई FIR

Advertisment
Advertisment