Advertisment

Shahjahanpur News: किसान नेता पर जानलेवा हमला, भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना

शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में मिल्कीपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के संगठन मंत्री पर गांव के कुछ लोगों ने हमला कर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर धरना प्रदर्शन किया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के नेता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता थाना परिसर में जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया

ग्राम मिल्कीपुर निवासी जीशान रजा, जो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के संगठन मंत्री हैं, बुधवार की सुबह करीब छह बजे अपनी मां की कब्र पर फ़ातेहा पढ़ने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही शहजाद, छुट्टन सहित कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वहां से भागकर जीशान रजा थाने पहुंचे और घटना की तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर दयाल कठेरिया, तहसील अध्यक्ष राम नरेंद्र, प्रभारी सोनू मिश्रा समेत गुड्डू डंपी, हरपाल, पूर्व प्रधान शब्बन खां, संजय शर्मा, वीरेश, शमसुद्दीन, शकील मंसूरी, गफ्फार, सत्तार, ऋषि पाल, मुमताज खान आदि भारी संख्या में किसान थाने पर जमा हो गए। सभी ने एक सुर में घटना की निंदा करते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। जीशान रजा से विवाद करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच के बाद सटीक तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किसानों ने दी चेतावनी

धरने पर बैठे किसानों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें

Advertisment

Shahjahanpur News: पंकज वर्मा आदर्श व्यापार मंडल में लगातार तीसरी बार प्रांतीय मंत्री बने, शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी

शाहजहांपुर न्यूज: ह्यूमन पेंटिंग बनाकर जीवंतता को भी दर्शाती हैं सीबीएसई 12वीं की टापर शुभ्या शुक्ला

Advertisment
Advertisment