Advertisment

Shahjahanpur News : ससुर ने पुत्रवधू की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद भी लगाई फांसी, गांव में सनसनी

शाहजहांपुर जिले के कांट ब्लॉक के गांव में मंगलवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक ससुर ने अपनी पुत्रवधू की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी, जिसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

author-image
Harsh Yadav
एसपी राजेश द्विवेदी ने  घटनास्थल का निरीक्षण किया

एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद  के कांट ब्लॉक के हठीपुर कुर्रिया गांव में मंगलवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक ससुर ने अपनी पुत्रवधू की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी, जिसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ससुर राजपाल सिंह अपनी पुत्रवधू सुमित्रा के खुले विचारों और गांव में हर जगह आने-जाने से नाराज था। वह चाहता था कि सुमित्रा घर में ही रहे, लेकिन सुमित्रा उसकी बात नहीं मानती थी। मंगलवार रात करीब 12 बजे के बाद जब सुमित्रा कहीं बाहर से लौटी, तो ससुर ने उसे टोका, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर राजपाल सिंह ने कुल्हाड़ी से सुमित्रा पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूजः मीरानपुर कटरा विधायक के काफिले पर हमला, गाड़ी के टायर में घोंपी सरिया


झगड़े के बाद सुमित्रा घर से बाहर भागी, लेकिन राजपाल सिंह ने पीछा कर उस पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। पुत्रवधू की हत्या करने के बाद राजपाल सिंह ने गांव के ही एक बाग में जाकर फांसी लगा ली। बुधवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया।हठीपुर कुर्रिया गांव के निवासी राजपाल सिंह का एक ही बेटा सर्वेश उर्फ भल्लू है, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है और हापुड़ में रहता है। आठ महीने पहले मध्य प्रदेश में सर्वेश की मुलाकात सुमित्रा से हुई थी। सुमित्रा पहले से शादीशुदा थी और उसकी सात साल की एक बेटी गुड़िया भी है। सर्वेश सुमित्रा को पसंद करने लगा और उसे उसकी बेटी के साथ अपने घर ले आया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर में इस भाजपा विधायक की कार पर हो गया हमला... जानिए पूरी ख़बर यंग भारत पर


सुमित्रा गांव में सर्वेश की पत्नी की तरह रहने लगी। सर्वेश अक्सर बाहर रहता था, जिसके कारण सुमित्रा गांव में होने वाले कार्यक्रमों में जाती थी। ससुर राजपाल को सुमित्रा का यह चाल-चलन पसंद नहीं था और उसने उसे टोकना शुरू कर दिया। हालांकि, सुमित्रा ने ससुर की बातों को नजरअंदाज किया, जिससे ससुर का गुस्सा बढ़ता गया। बुधवार सुबह जब सुमित्रा की बेटी गुड़िया सोकर उठी, तो उसने अपनी मां को मृत पाया और अपने बाबा राजपाल सिंह को भी गायब देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुड़िया से पूछताछ की। गुड़िया ने बताया कि वह रात में अपनी दादी राजवती के पास सो रही थी। उसने रात करीब 12 बजे अपनी मां और बाबा के झगड़ने की आवाज सुनी थी, लेकिन अक्सर झगड़ा होने के कारण वह वापस सो गई थी। सुबह उठने पर उसने अपनी मां की लाश देखी।

यह भी पढ़ें:-हादसा: कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी

Advertisment


पुलिस कार्रवाई:


पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और ससुर की नाराजगी हत्या और आत्महत्या का कारण मानी जा रही है। पुलिस गुड़िया और अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर की कुछ सड़कों पर पसरा अंधेरा, नगर निगम की अनदेखी

Advertisment

Advertisment
Advertisment