/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/AcKWIGhOz5fC4L7OAnWA.jpg)
नगर निगम शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद को नगर निगम बनने के बाद भले ही नागरिकों से टैक्स की वसूली में तेजी दिखाई जा रही हो, लेकिन मूलभूत सुविधाएं देने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है। खासकर शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था की हालत चिंताजनक बनी हुई है। शहर के कई प्रमुख मार्गों और मोहल्लों में महीनों से स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, जिससे रात के समय अंधेरा छाया रहता है और लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : अम्मी जल्दी आ जाओ, ये लोग मार देंगे...और फिर आई नाजनीन की मौत की खबर
खिरनीबाग चौराहा, जीएफ कॉलेज हॉस्टल के सामने, और सदर बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर महीनों से स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। सांई यात्री निवास के पास लगी सौर ऊर्जा वाली लाइट भी बंद पड़ी है। इसी तरह खिरनीबाग से जीआईसी की ओर जाने वाली सड़क पर दो लाइटें लंबे समय से खराब हैं। मोहल्ला गदियाना और हाथीथान में भी कई खंभों की लाइटें खराब हैं, जिससे रात में गलियों में चलना जोखिम भरा हो गया है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : ताऊ को हत्या में फंसाने के लिए मानसिक दिव्यांग को जिंदा जलाया, पुलिस ने किया राजफाश
पथ प्रकाश पर खर्च किए जा रहे हैं नौ करोड़
नगर निगम का वर्ष 2024-25 का बजट बताता है कि पथ प्रकाश व्यवस्था पर लगभग नौ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद रोशनी की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। इस विषय पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह का कहना है कि संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है और शिकायत मिलने पर मरम्मत कराई जाती है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : दहेज के लिए विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप