/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/under-the-leadership-2025-06-23-15-08-53.jpg)
हिंदूवादी नेता राजेश अवस्थी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पलिया-लखनऊ हाईवे पर संपर्क मार्ग न बनाए जाने को लेकर शाहजहांपुर के कोरोकुइयां गांव के लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट गेट पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया।गांव कोरोकुइयां के पास हाईवे निर्माण के दौरान संपर्क मार्ग नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर कई बार एनएचएआई को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते गांव के लोग पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
सोमवार को हिंदूवादी नेता राजेश अवस्थी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान "एनएचएआई मुर्दाबाद", "हमारा हक हमें दो", जैसे नारों के साथ लोगों ने प्रशासन और एनएचएआई के प्रति गहरा असंतोष जताया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने एनएचएआई का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही संपर्क मार्ग नहीं बनाया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि हाईवे बनने से गांव दो हिस्सों में बंट गया है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है और इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेंस तक गांव में नहीं पहुंच पा रही।
इस विरोध प्रदर्शन में राजेंद्र पटवा, अमन, रमेश, गोविंद, ऋतिक, अनमोल समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि जब तक संपर्क मार्ग नहीं बनता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।ग्रामीणों की यह मांग है कि जल्द से जल्द एनएचएआई गांव के पास संपर्क मार्ग बनाए ताकि लोगों को राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार
50 करोड़ की लागत से बदलेगी शाहजहांपुर की तस्वीर
कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला