/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/musical-fountain-2025-07-12-22-27-29.jpeg)
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।
वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार शाम महानगर को एक और नायाब तोहफा दिया है। उन्होंने छावनी स्थित शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर का लोकार्पण किया। इस दौरान जैसे ही यह देश है वीर जवानों का गीत पर म्यूजिकल फाउंटेन ने सतरंगी छटा बिखेरी, लोगों ताली बजाते हुए झूम उठे। इसके बाद गीतों के सुर ताल के साथ फव्वारे से निकली रही जल धाराओं संग लोग झूमते रहे। इस अवसर पर सांसद अरुण सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डा बीके मिश्रा, अपर आयुक्त एसके सिंह, डिप्टी मेयर वेद प्रकाश मौर्य, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार, पार्षद राम बरन सिंह, विपिन यादव, सुधीर गुप्ता, अनूप गुप्ता, आइआइए के पूर्व राष्टीय उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, छावनी परिषद के सीईओ राहुल यादव आदि मौजूद रहे। संचालन कवि डा इंदु अजनबी ने किया। छावनी परिषद के नामित सदस्य अवधेश दीक्षित ने आभार जताया।
शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन के विविध दृश्य
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/musical-fountain-2025-07-12-21-58-42.jpeg)
नायाब तोहफा देख इठला उठे लोग
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/musical-fountain-2025-07-12-22-09-26.jpeg)
आयोजकों ने किया वित्तमंत्री का अभिनंदन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/musical-fountain-2025-07-12-22-13-21.jpeg)
सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/musical-fountain-2025-07-12-22-15-55.jpeg)
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने समारोह में मौजूद लोगों से सार्वजनिक संपत्ति के अनुरक्षण व सुरक्षा की अपेक्षा की। उन्होंने शहर को स्वस्थ व सुंदर बनाने का भी आहवान किया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वित्तमंत्री के प्रयासों की सराहना की। नगर आयुक्त बीके मिश्रा, छावनी परिषद के सीईओ राहुल यादव ने आभार जताया।
यह भी पढे