Advertisment

Shahjahanpur News: गैस सिलिंडर ब्लास्ट में चार झुलसे, एक गंभीर

जलालाबाद। गांव उबरिया में गैस सिलिंडर में आग लगने की घटना सिलिंडर फटा नहीं, अन्यथा हादसा और भी भयावह हो सकता था। आग से झुलसे चार लोगों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई

author-image
Harsh Yadav
जलालाबाद के उबरिया गांव में आग से जलकर टूटा दीवार व छत का प्लास्टर

जलालाबाद के उबरिया गांव में आग से जलकर टूटा दीवार व छत का प्लास्टर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद के गांव उबरिया में रविवार शाम गैस सिलिंडर में आग लगने की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन उस 40 मिनट के अफरा-तफरी भरे मंजर की भयावहता पीड़ित परिवार के साथ-साथ उनके पड़ोसियों के चेहरों पर अब भी साफ झलक रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह गनीमत रही कि सिलिंडर फटा नहीं, अन्यथा हादसा और भी विकराल रूप ले सकता था। इस अग्निकांड में चार लोग झुलस गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।यह दुर्घटना गांव के प्रेमपाल के घर में हुई, जिसका ढांचा काफी छोटा है और वहां तक पहुंचने के लिए बमुश्किल दो फुट चौड़ा रास्ता है। हादसे के वक्त घर मेहमानों से भरा हुआ था, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई। रविवार शाम लगभग चार बजे घर की दाहिनी ओर बने जीने के नीचे खाना बनाया जा रहा था। 

Advertisment

अचानक गैस पाइप में लगी आग ने तेज़ी से सिलिंडर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख चीख-पुकार मच गई और पड़ोसी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तंग रास्ते के कारण वे पूरी तरह से सहायता नहीं कर पाए।प्रेमपाल के बेटे पिंटू ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि परिवार के सदस्य जलते सिलिंडर को छोड़कर बाहर भाग सकते थे, लेकिन उन्हें इस बात का डर सता रहा था कि सिलिंडर फटने से न केवल उनके घर को बल्कि आसपास के घरों को भी भीषण क्षति पहुंच सकती है। इसी डर के कारण परिवार के सदस्यों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पाने की कोशिश की। पिंटू ने बताया कि उनकी बहन स्मिता, भाई आगम और अन्य परिजन रजाई, कंबल और चादरों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। उनकी इस बहादुरी और सूझबूझ ने निश्चित रूप से एक बड़े हादसे को टलने में मदद की, लेकिन इस दौरान वे खुद गंभीर रूप से झुलस गए।

फिलहाल, झुलसे हुए लोगों का इलाज जारी है, और एक व्यक्ति की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना ने एक बार फिर छोटे और तंग आवासीय स्थानों पर सुरक्षा मानकों और आग बुझाने के उपकरणों की उपलब्धता के महत्व पर प्रकाश डाला है। स्थानीय प्रशासन और गैस एजेंसियों को ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लोगों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

शाहजहांपुर के तीन खिलाड़ियों का अंडर-16 में चयन, बरेली मंडल टीम में बनाई जगह

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

Advertisment

नैनीताल की ओर जा रही कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत, शाहजहांपुर में तीन की मौत, दो गंभीर

 

Advertisment
Advertisment