Advertisment

Shahjahanpur News : सड़क हादसे में चार गंभीर घायल, इलाज न मिलने से एक की मौत, परिजनों ने जताया रोष

शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के कोलाघाट रोड के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य करते हुए घायलों को सीएचसी जलालाबाद पहुंचाया,

author-image
Harsh Yadav
शाम दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत

हादसे में क्षतिग्रस्त बाइकें। Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद केथाना क्षेत्र के कोलाघाट रोड स्थित ग्राम कसारी मोड़ पर रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य करते हुए घायलों को सीएचसी जलालाबाद पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक घायल बालकराम ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।हादसे के समय बालकराम, निवासी ग्राम चांदपुर नगला, थाना पचदेवरा (जनपद हरदोई) अपनी पुत्री दीपिका से मिलकर जलालाबाद लौट रहे थे। जैसे ही वे कसारी मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बालकराम, उनका भतीजा तथा दूसरी बाइक पर सवार जलालाबाद क्षेत्र के गांव संगाहा निवासी नरेंद्र यादव और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही राहगीर अरविंद त्रिपाठी ने अपनी निजी कार से सभी घायलों को जलालाबाद सीएचसी पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। फार्मासिस्ट इलियास अख्तर और वार्ड बॉय अभिनव श्रीवास्तव मौके पर तो मौजूद थे, पर इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं आया।

बालकराम के पुत्र धीरेन्द्र ने आरोप लगाया कि उनके पिता गंभीर रूप से घायल थे और उन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता थी। मगर डॉक्टर के न होने से उनके पिता ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों को भी समय पर एम्बुलेंस न मिलने से परिजन प्राइवेट वाहन से उन्हें शाहजहांपुर ले गए।नरेंद्र यादव के सिर और कान से लगातार खून बह रहा था, लेकिन सीएचसी की लापरवाही ने परिजनों को आक्रोशित कर दिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल की बदइंतजामी के खिलाफ विरोध जताया और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।वहीं, थाना जलालाबाद पुलिस ने मृतक बालकराम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है और एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही ने एक जिंदगी छीन ली।

यह भी पढ़ें:-

Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद

Moradabad: शिक्षा के समय में 'सम्मान समारोह', नियमों की उड़ी धज्जियां

Advertisment
Advertisment