/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/BLv2nmB0FmKnurK3SJiM.jpg)
हादसे में क्षतिग्रस्त बाइकें। Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद केथाना क्षेत्र के कोलाघाट रोड स्थित ग्राम कसारी मोड़ पर रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य करते हुए घायलों को सीएचसी जलालाबाद पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक घायल बालकराम ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही राहगीर अरविंद त्रिपाठी ने अपनी निजी कार से सभी घायलों को जलालाबाद सीएचसी पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। फार्मासिस्ट इलियास अख्तर और वार्ड बॉय अभिनव श्रीवास्तव मौके पर तो मौजूद थे, पर इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं आया।
बालकराम के पुत्र धीरेन्द्र ने आरोप लगाया कि उनके पिता गंभीर रूप से घायल थे और उन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता थी। मगर डॉक्टर के न होने से उनके पिता ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों को भी समय पर एम्बुलेंस न मिलने से परिजन प्राइवेट वाहन से उन्हें शाहजहांपुर ले गए।
यह भी पढ़ें:-
Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद
Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद
Moradabad: शिक्षा के समय में 'सम्मान समारोह', नियमों की उड़ी धज्जियां