Advertisment

Shahjahanpur News : कमलेश हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को एक की तलाश

शाहजहांपुर। कमलेश हत्याकांड में चौक कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ककरा काकरकुंड के पास घेराबंदी कर मोहल्ला अजीजगंज निवासी रामकिशोर को गिरफ्तार किया।

author-image
Harsh Yadav
चौक कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रामकिशोर।

चौक कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रामकिशोर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में हुए चर्चित कमलेश हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। चौक कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ककरा काकरकुंड के पास घेराबंदी कर चौथे आरोपी रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया। रामकिशोर मोहल्ला अजीजगंज का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।यह मामला 29 अप्रैल का है, जब मोहल्ला अजीजगंज निवासी और ट्रांसपोर्ट में काम करने वाला कमलेश अपने घर लौट रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी शेरू ने तमंचे से कमलेश को गोली मार दी। घटना में कमलेश के भाई जितेंद्र और अखिलेश भी गोली लगने से घायल हो गए थे। कमलेश को गंभीर अवस्था में लखनऊ ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने अजीजगंज निवासी शेरू, रामकिशोर, रामनिवास, सुमित और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के अगले दिन पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अजीजगंज चौराहे पर विरोध में जाम लगा दिया था। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज की और पहले रामनिवास व सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी शेरू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद शेरू को बरेली मोड़ के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल दीपेंद्र चौधरी भी घायल हो गया था।अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह की टीम अब अंतिम आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा और मामले में पूरी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News :बरेली डीआईजी ने शाहजहांपुर के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया

Shahjahanpur News :खेल प्रशिक्षक बनना है? जानिए शाहजहांपुर में कहां और कैसे करें आवेदन

Advertisment

शाहजहांपुर में बदलेगा मौसम, 31 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट- जानिए किसानों के लिए क्या है सलाह

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे सफाई मित्रों की सेवा उपलब्ध

Advertisment
Advertisment