/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/111111-2025-09-10-11-19-15.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बिहार के नवादा जिले के विवेक कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है, जो आजमगढ़ जिले के दो अभ्यर्थियों की जगह 20-20 हजार रुपये लेकर परीक्षा दे रहा था।
हरदोई और शाहजहांपुर दोनों जगह दी थी परीक्षा
6 सितंबर को विवेक ने हरदोई के आर्चसिया इंटरनेशनल स्कूल, भगोली में श्याम कृष्ण सिंह के नाम पर परीक्षा दी। इसके बाद 7 सितंबर को शाहजहांपुर के लोधीपुर स्थित एनटीआई केंद्र पर नितिश कुमार की जगह परीक्षा देने पहुंचा। बायोमीट्रिक मिलान में गड़बड़ी सामने आने पर आरोपी को पकड़ लिया गया। प्रधानाचार्य सुनीता द्विवेदी की तहरीर पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
पहले बताया नितिश कुमार, बाद में खुली पोल
पूछताछ में विवेक पहले खुद को नितिश कुमार निवासी अतरौलिया आजमगढ़ बताता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपनी असली पहचान उजागर की वह विवेक कुमार मंडल निवासी भवानी विगहा थाना वारिस अलीगंज जिला नवादा (बिहार) है।
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर हुई थी दोस्ती
इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि विवेक की मुलाकात पिछले वर्ष वाराणसी रेलवे स्टेशन पर श्याम कृष्ण से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों में संपर्क बना और जून 2024 में 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। श्याम कृष्ण ही विवेक को हरदोई और फिर शाहजहांपुर लेकर आया था। इसमें से दस हजार रुपये एडवांस में दिए गए थे।
फर्जी आधार कार्ड भी बरामद
पुलिस ने आरोपी से परीक्षा देने के लिए बनाए गए फर्जी आधार कार्ड और फोटो बरामद किए। आरोपी बार-बार खुद को नितिश बताने की कोशिश करता रहा लेकिन बायोमीट्रिक मिलान से सच्चाई सामने आ गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि साॅल्वर विवेक मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आजमगढ़ के दोनों असली अभ्यर्थियों नितिश कुमार और श्याम कृष्ण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:
Shahjhanpur: तीन महीने में उखड़ गई मिट्टी से बनी सीसी रोड, खाद के गड्ढे भी नदारद!| YOUNG Bharat News
Crime News: लखनऊ में PET परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार