/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/lucknow-pet-exam-2025-09-08-09-22-11.jpg)
पुलिस हिरासत में अभियुक्त ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली की कोशिश करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम ने शनिवार को एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जो किसी और अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था।
अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था
जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर को एसडीएसएन पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर विस्तार में आयोजित पीईटी परीक्षा में अभियुक्त राकेश कुमार (33 वर्ष), निवासी जिला शेखोपुर, बिहार को स्कूल प्रबंधन और कक्ष निरीक्षकों ने संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि राकेश, अभ्यर्थी डिग्री चन्द्र यादव की मिलीभगत से उसकी जगह परीक्षा देने आया था।
पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल
स्कूल प्रबंधक व शिक्षकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और अभियुक्त को कागजातों सहित थाने लाकर सौंप दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्त के कब्जे से तीन OMR शीट, अटेंडेंस शीट की फोटोकॉपी, आधार कार्ड (मूल व छायाप्रति), प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी, 5 फोटो, 12 प्रश्न पुस्तिकाएं, 2 काले पेन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली