Advertisment

Shahjahanpur News: प्लाईवुड के रा मटेरियल कारोबार में फर्जी प्रपत्रों से 3.56 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

शाहजहांपुर के निगोही की एक फर्म पर प्लाईवुड के रा मटेरियल के कारोबार में 3.56 करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई है। अधिकारियों ने फर्म से 15 लाख रुपये जुर्माने के रूप में जमा कराए हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

निगोही में फर्म पर जांच करने पहुंचे बरेली के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जीएसटी बरेली के एडिशनल कमिश्नर ओपी तिवारी के निर्देश पर शाहजहांपुर के निगोही में एक प्लाईवुड के रा मटेरियल की फर्म पर 3.56 करोड़ के कारोबार पर फर्जी प्रपत्र तैयार करके जीएसटी चोरी पकड़ी गई। अधिकारियों ने फर्म पर छापा मारकर कार्रवाई शुरू की तो फर्म के संचालकों ने गलती स्वीकार कर ली। इसके बाद अधिकारियों ने 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।  

एडिशनल कमिश्नर जीएसटी बरेली ओपी तिवारी के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को निगोही स्थित प्लाई निर्माण के लिए प्रयुक्त होने वाले रा मटेरियल वीनियर निर्माता एएच वुड प्रोडक्ट जिसके संचालनकर्ता नफासत खान पुत्र रियासात खान हैं, की जांच डिप्टी कमिश्नर एसआईबी बरेली अनिरुद्ध सिंह ने अपनी टीम असिस्टेंट कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला एवं राज्य कर अधिकारी  बी शर्मा के साथ की। डाटा विश्लेषण पर पाया गया कि व्यापारी ने करीब पांच करोड़ के लकड़ी / विनियर की बिक्री करते हुए मात्र 6 हजार रुपये कर नगद में अदा किया था। इस आधार पर व्यापारी के व्यापार स्थल की जांच की गई। जांच में पाया गया कि व्यापारी ने नगद कर भुगतान से बचने एवं फर्जी आईटीसी के अर्जन के लिए प्रदेश के बाहर दिल्ली में पंजीकृत बोगस एवं अस्तित्वहीन फर्मो की अग्रवर्ती फर्जी फर्मों की श्रृंखला से माल की बिना वास्तविक सप्लाई प्राप्त किए हुए केवल बोगस प्रपत्रों से खरीद दिखाते हुए देय कर का समायोजन फर्जी / अदेय आईटीसी से किया है। व्यापार स्थल पर पाये गए संदिग्ध प्रपत्रों को अभिग्रहीत कर लिया गया। जांच में फर्म ने प्रथमदृष्टया 3.56 करोड़ के सकल टर्नओवर का करापवंचन किया जाना पाया। जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर व्यापारी ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए तत्काल 15 लाख रुपये सरकारी खजाने में जमा कराए। शेष देय कर का आकलन अभिग्रहीत प्रपत्रों के आधार पर किया जा रहा है। इसके बाद अन्य कर जमा कराया जाएगा। निगोही में इस कार्रवाई के बाद जिले के प्लाईवुड कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। 

यह भी पढ़ेंः-

Shahjahanpur News : पेट्रोल पंपों पर मिली लापरवाही, गंदे और बंद शौचालय, मुफ्त हवा-पानी की सुविधा नहीं तीन पंपों को नोटिस जारी

Education: नौनिहालों का भविष्य तराश रहे रिटार्यड आईएएस राजीव कुमार सिंह, जन्मभूमि और कर्म भूमि में जगाया शिक्षा-रोजगार का अलख

Advertisment

Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर

मधुमक्खी दिवस पर विशेषः मौन पालन करिए, शहद उत्पादन को सरकार दे रही 40 फीसदी अनुदान

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में जूनियर इंजीनियर संगठन का निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

Advertisment

Shahjahanpur News: बदायूं से शादी समारोह में शाहजहांपुर आई युवती प्रेमी के साथ फरार

Advertisment
Advertisment
Advertisment