Advertisment

विद्यालय से लेकर गौशाला तक, ADM प्रशासन ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

शाहजहांपुर एसडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने पुवायां नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। विद्यालय, गौशाला, एमआरएफ से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । नगर पालिका परिषद पुवायां में चल रहे विभिन्न योजनागत कार्यों की स्थिति जानने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा ने शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नगरोदय योजना, वंदन योजना, एम.आर.एफ. सेन्टर एवं कान्हा गौशाला का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विद्यालय पहुंच मार्ग खराब, कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश

नगरोदय योजना के अंतर्गत पुवायां स्थित कम्पोजिट विद्यालय प्रथम में कायाकल्प कार्यों का निरीक्षण करते हुए एडीएम ने टायलीकरण, रैम्प, दिव्यांग शौचालय आदि कार्यों की प्रगति देखी। अधिकांश कार्य पूर्ण मिले लेकिन विद्यालय तक पहुंचने वाला मार्ग अत्यंत जर्जर मिला। उन्होंने अधिशासी अधिकारी सत्येन्द्र प्रकाश को निर्देश दिए कि मार्ग का निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न हो।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शिवमंदिर कार्य की धीमी गति पर जताई नाराजगी 

Advertisment

नगर विकास विभाग की वंदन योजना के अंतर्गत कालामत शिवमंदिर के निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर एडीएम ने असंतोष जताया। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद कार्य प्रारंभिक अवस्था में ही मिला। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाकर उपयोगिता प्रमाण-पत्र शीघ्र भेजा जाए।

एम.आर.एफ. सेन्टर की मशीन बंद, मैनुअल छंटाई देख दी हिदायत

प्लास्टिक व कचरे की छंटाई के लिए बने एम.आर.एफ. सेन्टर की फटका मशीन बंद मिली। कचरा मैनुअल छांटा जा रहा था। कुछ स्थानों पर मिश्रित कचरा भी मिला। सेन्टर तक पहुंच मार्ग भी खड़ंजा युक्त मिला, जिससे कूड़ा वाहन संचालन में दिक्कत हो रही है। सीसी रोड के निर्माण और एफएसटीपी के पुर्ननिर्माण के निर्देश जल निगम के अभियंता को दिए गए।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

गौशाला में टीनशेड नहीं, पानी की टंकी गंदी

Advertisment

कान्हा गौशाला में लगभग 250 गौवंश संरक्षित पाए गए परंतु पानी की टंकी गंदी मिली और उस पर टीनशेड भी नहीं था। एडीएम ने साफ-सफाई और टीनशेड की शीघ्र व्यवस्था के निर्देश दिए। निकट की भूमि को नंदीशाला निर्माण के लिए उपयुक्त मानते हुए उस पर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर को मिलेगा नया स्वरूप, डीएम ने पेश किया 100 करोड़ का विकास मॉडल

शाहजहांपुर में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Advertisment

नगर विकास को लेकर डीएम की बड़ी बैठक, पार्षदों ने रखे 50 से अधिक विकास प्रस्ताव

Advertisment
Advertisment