Advertisment

शाहजहांपुर में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

शाहजहांपुर विकास भवन सभागार में शुक्रवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरुण सागर व डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 45 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिए। मंत्री ने पारदर्शिता व सेवा भाव से कार्य की अपील की।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिले के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और भाजपा सांसद अरुण सागर ने कुल 83 नव चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इनमें 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और 45 आयुष चिकित्सक शामिल हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने नव नियुक्त कर्मियों को बधाई दी और कहा कि आज से आपके जीवन का एक नया और जिम्मेदार अध्याय शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने पारदर्शिता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की अपील की। इस मौके पर सांसद अरुण सागर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में नौकरियों में भ्रष्टाचार आम बात थी। जाति और धर्म के आधार पर नियुक्तियां की जाती थीं, लेकिन योगी सरकार में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो रही है।कार्यक्रम में चयनित सभी उम्मीदवारों के चेहरे पर नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अब वे पूरी निष्ठा से अपनी सेवाएं देंगे।

इस दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभागीय प्रतिनिधि और नव नियुक्तों के परिजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में महिला एवं बाल विकास विभाग और आयुष विभाग की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर के विकास पर डीएम ने फेसबुक पर मांगे सुझाव, आज होगी खास बैठक

खंड शिक्षा अधिकारी पर दो शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मामला महिला आयोग पहुंचा

Advertisment

मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता वर्चस्व : एसएस कॉलेज में हुआ विशेषज्ञ व्याख्यान

शाहजहांपुर में बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीण, अभियंताओं का घेराव कर फूटा आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment