/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/6183894699216063667-2025-09-04-20-46-36.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। महाराष्ट्र मराठा मंडल की ओर से आयोजित श्री गणेश महोत्सव का भव्य समापन रामचरण लाल धर्मशाला, खिरनी बाग में हुआ। नौ दिनों तक चले इस आयोजन में प्रतिदिन पूजा-अर्चना, आरती और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/6183894699216063672-2025-09-04-20-47-21.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/6183894699216063671-2025-09-04-20-49-21.jpg)
रामचरण लाल धर्मशाला से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गर्रा घाट पहुंची शोभायात्रा
गुरुवार को महोत्सव के अंतिम दिन नवग्रहों का विधिवत विसर्जन कर भगवान श्री गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शाम 4:30 बजे बैंड-बाजों की गूंज के बीच रामचरण लाल धर्मशाला से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गर्रा घाट पहुंची। वहां आचार्य पंडित हरकेश शुक्ला ने पूजन-अर्चन के बाद गणेश प्रतिमा का जल में विसर्जन कराया।
झांकियां और प्रतियोगिताएं बनीं आकर्षण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/6183894699216063673-2025-09-04-20-49-57.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/6183894699216063670-2025-09-04-20-50-23.jpg)
शोभायात्रा में भगवान गणेश, भगवान शंकर-पार्वती, दुर्गा जी और अयोध्या दरबार की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समिति ने विजेताओं को सम्मानित किया। डीजे की धुन पर बच्चों के नृत्य ने भी श्रद्धालुओं को खूब आनंदित किया।
सहयोग के लिए आभार
समिति ने कहा कि इस नौ दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और पत्रकार बंधुओं का विशेष सहयोग मिला। इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया। संयोजक नीरज वाजपेयी, अनिल कदम, अर्जुन सूर्यवंशी, सुदामा शिंदे, अक्षय कदम, योगेश कदम, आशीष गुप्ता, पिंटू, हर्षित गुप्ता, वंदना कदम, नंदा सूर्यवंशी, रोहित शिंदे, अखिलेश सिंह, नवनीत शर्मा, त्रिमूर्ति अर्चना शिंदे आदि।
यह भी पढ़ें:
Rampur News: मराठा मंडल के गणेश उत्सव में गणपति बप्पा के गीतों पर झूमे श्रद्धालु