/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/6181529576690271389-2025-09-03-18-00-12.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। महाराष्ट्र मण्डल के तत्वावधान में रामचरन लाल धर्मशाला खिरनीबाग में गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। गणेश प्रतिमा की स्थापना से आरंभ हुआ यह महोत्सव नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र बना रहा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/6181529576690271390-2025-09-03-18-00-50.jpg)
महाराष्ट्र मण्डल ने किया बच्चों को सम्मानित
आचार्य हरिकेश शुक्ला के मंत्रोच्चार के बीच प्रतिदिन पूजन और आरती हुई। आयोजन में बच्चों ने मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाकर अपनी कला का परिचय दिया। महाराष्ट्र मण्डल की ओर से संयोजक नीरज बाजपेई एवं गोवा से आईं त्रिमूर्ति अर्चना शिंदे ने बच्चों को सम्मानित किया। महोत्सव के समापन पूर्व सामूहिक हवन, पूजन औरआरती आयोजित की गई। इसके उपरांत वृहद स्तर पर भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
शोभायात्रा में जगह-जगह होगा मटकी फोड़ कार्यक्रम
गुरुवार को शाम चार बजे से भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा रामचरन लाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर सदर कोतवाली, सदर बाजार, बहादुरगंज, घंटाघर चौक और चारखंभा मार्ग से होते हुए रात आठ बजे गर्रा घाट पर विसर्जित होगी। शोभायात्रा में जगह-जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेगा।
पूजन की शुरुआत व सहयोग
भंडारे का शुभारंभ हरिशरण बाजपेई ने किया। आयोजन को सफल बनाने में अर्जुन सूर्यवंशी, सुदामा शिंदे, नंदा सूर्यवंशी, वंदना कदम, सुमन गुप्ता, हर्षित गुप्ता, आशीष गुप्ता, अक्षय कदम, योगेश कदम, शालिनी गुप्ता, खुशबू गुप्ता, रोहित शिंदे आदि का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें:
धर्म कर्म : कथा के छठे दिन भगवान राम के वनगमन का प्रसंग सुन भावुक हुए श्रोता, भर आई आंखें
धर्म कर्म : रामलीला मैदान में भूमि पूजन, 23 अगस्त से शुरू होगी श्रीराम कथा