Advertisment

गंगा एक्सप्रेसवेः सपा मुखिया के बयान पर भाजपाई मुखर, बोले-अच्छे काम को भाजपा ही आगे बढ़ाती है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी के बारे में जो टिप्पणी की उस पर भाजपाई मुखर हो गए। भाजपाई बोले-अच्छे काम को सिर्फ भाजपा ही आगे बढ़ा सकती है। विकास में भाजपा कभी राजनीति नहीं करती।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

आनंद मिश्रा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर जो बयान दिया उस पर भाजपाई मुखर हो गए। अखिलेश ने गंगा एक्सप्रेसवे पर जलालाबाद क्षेत्र में बनाई गई हवाई पट्टी पर लिखकर दावा किया था कि एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी बनाने की शुरूआत सपा ने की थी। सपा मुखिया ने फिर हो रही है उसकी बात, जिसकी हमने की शुरुआत लिखकर तंज भी कसा। क्योंकि 2 मई को हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों का अभ्यास होने वाला था। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के करीबी आनंद मिश्रा ने टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव के तर्क को स्वीकारा, और कहा कि भाजपा ही विकास के अच्छे कार्य को आगे बढ़ा सकती है, विकास की बात पर कभी राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया को तंज कसने के बजाए खुश होना चाहिए कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव उपचुनाव में तिलहर से विधायक बने और आज उसी क्षेत्र का विकास हो रहा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के प्रयास से शाहजहांपुर जनपद को गंगा एक्सप्रेसवे और यह हवाई पट्टी मिली है। साथ इंडस्ट्रियल हब मिलने जा रही है जिससे जनपद का चौमुखी विकास होगा। आनंद मिश्रा ने कहा कि भाजपा अच्छे काम को सदैव आगे बढ़ाती है कभी उस पर तंज नहीं कसती न उसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी की शुरुआत उन्होंने अपने समय में की तो अब तक भाजपा प्रदेश में तीन और स्थानों पर एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी बनाकर इतिहास रच चुकी है। 

यह भी पढ़ेंः-

Air Exercise: सामरिक दृष्टि से पाकिस्तान और चीन को टार्गेट करेगी जलालाबाद की हवाई पट्टी

एयर एक्सरसाइजः एक ही दिन में पूरा हुआ युद्धक विमानों का अभ्यास, त्रिशूल लौटी वायु सेना, हवाई पट्टी पर अभी रहेगी निगरानी

Advertisment

देश की पहली Night Landing हवाई पट्टी पर Fighter Plan की गर्जना से दहला आसमान | YOUNG Bharat News

Advertisment
Advertisment