Advertisment

एयर एक्सरसाइजः एक ही दिन में पूरा हुआ युद्धक विमानों का अभ्यास, त्रिशूल लौटी वायु सेना, हवाई पट्टी पर अभी रहेगी निगरानी

शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर प्लेन की एक्सरसाइज पूरी करके वायु सेना वापस त्रिशूल एयरबेस बरेली लौट गई है। लेकिन अभी हवाई पट्टी पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी। वायुसेना ने दो दिन की एक्सरसाइज को एक ही दिन में पूरा करके कीर्तिमान बनाया है।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

हवाई पट्टी पर उतरता फाइटर हेलीकाप्टर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

भारतीय वायु सेना ने शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर एयर एक्सरसाइज दो दिन के बजाए एक ही दिन में पूरी कर ली। शुक्रवार को दिन में युद्धक विमानों को रनवे पर उतारा गया और उड़ाया गया। सफलता पूर्वक दिन में अभ्यास होने के बाद वायुसेना ने रात में भी विमानों को हवाई पट्टी पर उतारा और उड़ाया। रात होने के बाद भी वायुसेना अभ्यास में कामयाब रही। इसके बाद शनिवार को अधिक अभ्यास की जरूरत नहीं पड़ी। वायु सेना ने अपनी वापसी त्रिशूल एयरबेस बरेली के लिए कर ली। 

शुक्रवार की रात 10 बजे से हुए अभ्यास में राफेल, सुखोई, जगुआर और मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पीरू गांव के पास 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर हैरत अंगेज करतब भी दिखाए। रात्रिकालीन अभ्यास के तहत कई लड़ाकू विमानों ने सफलता की उड़ानें भरीं। इस अभ्यास में राफेल, सुखोई, जगुआर, मिराज और एम-32 जैसे विमानों से एकदम सटीक तरीके से उड़ान भरी। इस दौरान रात्रिकालीन निगरानी के लिए हवाई पट्टी के आसपास पुलिस और पीएसी के साथ आरएएफ की तैनाती की गई थी। एसडीएम जलालाबाद दुर्गेश यादव ने बताया कि वायु सेना ने दो दिन के बजाए एक ही दिन में अपनी उड़ानों को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया। शनिवार को कोई अभ्यास नहीं हुआ। वायु सेना सुबह से ही अपनी पैकिंग में लग गई। महत्वपूर्ण सामान पहले ही त्रिशूल एयरबेस बरेली भेज दिया गया। हालांकि सूत्रों ने बताया है कि अभी हवाई पट्टी की निगरानी रहेगी। 

250 सीसीटीवी में कैद हुआ युद्धक विमानों का अभ्यास

प्रशासन की ओर से हवाई पट्टी की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। 250 सीसीटीवी लगाए गए थे। इन सीसीटीवी में हर गतिविधि कैद होती रही। फेंसिंग के बाहर और अंदर भी जहां दर्शक दीर्घा बनाई गई थी वहां व्यवस्था की गई थी। पूरे कार्यक्रम के दौरान कहीं से सुरक्षा संचालन में कोई दिक्कत नहीं हुई। हवाई पट्टी पर रात्रिकालीन फाइटर प्लेन एक्सरसाइज की वजह से बरेली-इटावा मार्ग पर करीब चार घंटे यातायात बंद रखा गया था। 

प्रतिकूल मौसम के बाद भी अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न

वायुसेना की प्लानिंग और मौसम की विकट परिस्थितियों से निपटने की रणनीति के चलते ही फाइटर प्लेन की सभी उड़ानें और लैंडिंग सफल रहीं। दिन के मुकाबले रात के आपरेशन और भी ज्यादा सफल और सुचारू साबित हुए। इसीलिए अभ्यास दो दिन के लिए निर्धारित था। लेकिन एक ही दिन में वायु सेना ने पूरा कर लिया। शनिवार को अभ्यास पूर्ण होने के बाद पुलिस बल को भी वापस कर लिया गया। 

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

एयर एक्सरसाइज: वायु सेना ने शाहजहांपुर के रनवे पर दिन में दिखाया शौर्य, रात में रच दिया कीर्तिमान

एयर एक्सरसाइजः हवाई पट्टी के आसपास के ग्रामीण बोले- खपड़ी तै उतत्ति चलो गओ हवाई जहाजु, कानु फूटि गए

एयर एक्सरसाइजः चीन-पाकिस्तान को बलिदानियों की धरती से अब मुंहतोड़ जवाब दे सकती है वायुसेना

एयर एक्सरसाइजः राफेल, सुखोई और मिराज की गर्जना से दहल उठा आसमान

Advertisment

एयर एक्सरसाइजः पाकिस्तान से तनाव के बीच शााहजहांपुर में वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment