Advertisment

गंगा एक्सप्रेस वे: आगरा व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा गंगा एक्स्प्रेस वे, बोले मुख्यमंत्री योगी

शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील क्षेत्र में CM योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे व हवाई पट्टी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होनें कहा की गंगा एक्स्प्रेसवे को आगरा व बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। CM ने विमान लैंडिंग तैयारियों की भी समीक्षा की

author-image
Ambrish Nayak
सीएम योगी

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश में विकास की गति को नई उड़ान देने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जलालाबाद तहसील के ग्राम पीरु में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेसवे पर बनी 5.50 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के पश्चात सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में उच्चतम गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से प्रयागराज को जोड़ने वाला एक ऐतिहासिक कदम है। इस परियोजना के लिए 18 हजार एकड़ भूमि किसानों से खरीदी गई है, जिसकी कुल लागत ₹36,230 करोड़ है। अब तक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसे नवंबर 2025 तक जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे से फर्रुखाबाद, आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी प्रभावी कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। साथ ही, एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर विकसित कर स्थानीय रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे अद्वितीय कार्यों की सराहना करते हुए याद दिलाया कि गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में शाहजहांपुर से किया था। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए मेरठ से हरिद्वार, काशी, पूर्वांचल, गाजीपुर, शक्तिनगर और सोनभद्र तक सुदृढ़ कनेक्टिविटी विकसित करने के निर्देश भी दिए।

लड़ाकू विमान लैन्डिंग का विशेष आयोजन

2 मई को गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की भव्य लैंडिंग रिहर्सल आयोजित की जाएगी। यह हवाई पट्टी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार की गई है। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज अन्य राज्य भी योगी मॉडल को अपनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्होंने शाहजहांपुर को एक दर्जन से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्य सचिव मनोज सिंह ने जानकारी दी कि मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेसवे कुल 11 जनपदों से होकर गुजरेगा और इसका लोकार्पण नवंबर 2025 में प्रस्तावित है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Ganga Expressway runway: हवाई पट्टी पर 2 मई को दिन में और 3 को रात में उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान

यह भी पढ़ें 

कृभको Fertilizer में बनेगा हवाई जहाज का ईंधन | KFL MD रवि चोपड़ा ने दी बड़ी खबर | YOUNG Bharat News

यह भी पढ़ें 

देशः यूरिया के साथ अब glucose और विमानन fuel भी बनाएगा KFL, किसान होंगे खुशहाल, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

Advertisment
Advertisment
Advertisment