Advertisment

Ganga Expressway runway: हवाई पट्टी पर 2 मई को दिन में और 3 को रात में उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान

गंगा एक्सप्रेस वे पर दो मई को दिन में और तीन को रात में लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। आसपास के गांवों में कड़ी सुरक्षा रहेगी। गांवों में बाहरी व्यक्ति नहीं ठहर सकेंगे। वहीं 40 स्थानों से पुलिस निगरानी करेगी।

author-image
Harsh Yadav
गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी

गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस वे पर बनकर तैयार हवाई पट्टी पर दो मई को दिन में और तीन को रात में लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आसपास के सटे गांवों में तीन दिन बाहरी व्यक्तियों को नहीं रुकने दिया जाएगा। पुलिस चालीस स्थानों से निगरानी करेगी। 

जनपद के जलालाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान के लैंडिंग ट्रायल से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत तैयारियों का जलालाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के साथ निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कार पार्किंग, पुलिस डियूटी प्वाइंट हवाई पट्टी पर आने जाने वाले रास्ते का किया निरीक्षण किया। बता दें कि वायु सेना 27 अप्रैल को हवाई पट्टी अपने हैंड ओवर करेगी और दिनांक 23 मई को वायु सेना के लड़ाकू विमान लैंडिंग का ट्रायल करेगें।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : नगर आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

Advertisment
गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी
गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी Photograph: (वाईबीएन )

हवाई पट्टी के किनारे बास बल्लियों के सहारे जाली दार कपड़े की 5 से 6 फिट ऊंचाई की बैरिकेटिंग लगाई जा रही है। बीते सोमवार को वायु सेना कमांडिंग ऑफिसर मुदित माथुर ने ग्राम चमरपूरा खुर्द में बनी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। बरेली से आए वायुसेना के एरिया कमांडिंग ऑफिसर एम गंगोला नेअधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बैरिकेडिंग सहित अन्य सभी कार्य 26 अप्रैल तक पूरे करा लेने के निर्देश दिए थे। एसडीएम दुर्गेश यादव ने बताया कि जो कार्य बताए गए हैं, उनमें से अधिकांश पूरे हो गए हैं। एसडीएम ने बताया कि शेष कार्य 26 अप्रैल तक पूरे करा लेने के लिए निर्माण कंपनी से कहा है। 27 को वायुसेना हवाई पट्टी को अपने कब्जे में ले लेगी।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : परिवार परामर्श केंद्र ने आठ साल पुराने रिश्ते में लौटाई खुशियाँ

Advertisment

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : जलालाबाद में 1 crore की सड़क 20 दिन में बिखरी, खुली भ्रष्टाचार की परतें

Advertisment
Advertisment