/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/shorts-youtubeshorts-viral-2025-07-13-15-21-11.jpg)
पति-पत्नी समेत दो गिरफ्तार, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर नूरपुर करहई मार्ग स्थित आरआरसी सेंटर के पास की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फर्रुखाबाद निवासी पिंटू उर्फ प्रदीप कुमार और गुलशन के रूप में हुई है। पुलिस ने पिंटू के पास से 1.5 किलो और गुलशन के पास से 1.1 किलो गांजा बरामद किया है। कुल मिलाकर 2.6 किलो गांजा जब्त किया गया।
इस मामले में तीसरा आरोपी राजीव गुप्ता अभी फरार है। पुलिस ने राजीव के घर और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी जलालाबाद के निवासी राजीव गिहार से सस्ते दामों पर गांजा खरीदते थे। इसके बाद उसे होटल-ढाबों, ट्रक चालकों और अन्य स्थानों पर ऊंचे दाम पर बेचते थे, जिससे वे मोटा मुनाफा कमाते थे।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। इस गिरोह में पति-पत्नी की संलिप्तता भी सामने आई है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें नशे या तस्करी से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढे -
finance minister suresh khanna budget speech live