/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/fpjthHsT2xGbMe3AnZbQ.jpg)
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया उद्घाटन Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में शनिवार को प्रातः 8:30 बजे तक्षशिला विद्यालय परिसर में सनातन संस्कृति पर आधारित फीचर फिल्म "श्री" का भव्य मुहूर्त हुआ। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप प्रज्वलन कर फिल्म का विधिवत शुभारंभ किया। यह फिल्म जंबोरी टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है, जिसमें भारतीय सनातन संस्कृति की गहराई, दर्शन और मूल्यों को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :Shahjahanpur News : दो पक्षों में विवाद, पथराव और फायरिंग से मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल
फिल्म की निर्देशक अनुगा खंडेलवाल और क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुभाष शुक्ला ने बताया कि फिल्म "श्री" का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की व्यापकता, जीवनदर्शन और भारतीय परंपराओं को आज के परिप्रेक्ष्य में जनमानस तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग शाहजहांपुर के साथ-साथ मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर की जाएगी, जिससे इसकी विषयवस्तु को विविधता और गहराई मिल सके।
यह भी पढ़ें::Shahjahanpur News आर्य समाज टाउनहाल का 148वां वार्षिकोत्सव शोभायात्रा के साथ प्रारंभ
मुहूर्त समारोह में स्थानीय पत्रकारों, समाजसेवियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से कार्यक्रम को खास गरिमा मिली। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने संबोधन में फिल्म के विषय को अत्यंत सराहनीय बताया और कहा कि आज के समय में सनातन जैसे विषयों पर फिल्मों का बनना समाज के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि यह फिल्म दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें सनातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य भी करेगी।
यह भी पढ़ें::shahjahanpur news : खन्नौत नदी में मिला एलआईसी एजेंट का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
कार्यक्रम का आयोजन पूरी श्रद्धा और परंपरा के अनुसार किया गया, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर फिल्म के मंगलमय आरंभ की प्रार्थना की गई। फिल्म "श्री" आने वाले समय में भारतीय सिनेमा में एक नई सोच और गहरी सांस्कृतिक समझ को उजागर करने का माध्यम बनेगी।
यह भी पढ़ेंshahjahanpur news : खन्नौत नदी में मिला एलआईसी एजेंट का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी