पोस्टमार्टम गृह Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
हरदोई जनपद के उपनगर शाहाबाद जाने के लिए घर से निकले हरदोई बाईपास निवासी भारतीय जीवन बीमी निगम (एलआईसी) एजेंट सुबोध कुमार यादव (56 वर्ष) का शव दो दिन बाद लोदीपुर क्षेत्र में संदिग्ध हालात में खन्नौत नदी में मिला। शव मिलने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक के स्वजनों के अनुसार, सुबोध कुमार यादव, पिता हनुमंत सिंह, दो दिन पहले किसी काम से शाहाबाद जाने के लिए निकले थे। शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे। काफी खोजबीन की गई, पूरे दिन जगह-जगह तलाश होती रही, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News: हनुमंत धाम विसरित घाट पर दो दिन रहेगा श्रद्धा भक्ति का संगम
यह भी पढ़ेंShahjahanpur news: पुलिस ने इस ट्रिक से वापस कराए साइबर ठगों से 12 लाख रुपये
इसी बीच मृतक के भतीजे के मोबाइल पर पुलिस का फोन आया। कॉल में बताया गया कि लोदीपुर क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला है, जिसकी पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया। जब स्वजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान सुबोध कुमार यादव के रूप में की गई।पुलिस ने मौके पर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वह सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
मृतक सुबोध यादव अपने पीछे पत्नी मंजू देवी, एक विवाहित बेटी और तीन अविवाहित बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी असामयिक मौत से परिवार सदमे में है और क्षेत्र में भी शोक की लहर है। स्वजन सुबोध कुमार की किसी के साथ रंजिश की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।