/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/Oaj9Lx35YrBR9HmpyFi5.jpg)
भगवान परशुराम का मंदिर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जलालाबाद, भगवान परशुराम की जन्मस्थली जलालाबाद में इस वर्ष उनका जन्मोत्सव अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाए जाने की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर जारी हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के महंत सत्यदेव पांडे जी द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुई। रामकथा का शुभारंभ पंडित अवधेश मिश्रा के श्रीमुख से हुआ, जो 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रतिदिन भक्तों को भगवान श्रीराम की लीला सुनाएंगे।
28 अप्रैल को सुबह 10 बजे भगवान परशुराम का जलाभिषेक एवं हवन-पूजन सम्पन्न होगा, जिसके उपरांत शाम 7:00 बजे मंगला आरती का आयोजन किया जाएगा।
30 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा 30 अप्रैल को नगर में बैंड-बाजों के साथ निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। शोभायात्रा के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जो प्रभु इच्छा तक अनवरत चलेगा।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : चालान से नाराज़ व्यापारी बोले, ग्राहक भागे तो सूने पड़ जाएंगे बाजार
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : चालान से नाराज़ व्यापारी बोले, ग्राहक भागे तो सूने पड़ जाएंगे बाजार
महंत सत्यदेव पांडे ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागीदार बनें।
समर्पित हैं आयोजन में समिति के सदस्य
भगवान परशुराम जन्मभूमि प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद चंद्र शर्मा "मनमोहन द्विवेदी गोपाल", श्यामबाबू सिंह (एडवोकेट), रामू अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री, टीटू भारद्वाज, पुष्कर गुप्ता, उत्कल गुप्ता, डिंपल सहित अन्य समर्पित सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में तन-मन-धन से जुटे हुए हैं।
यह भव्य आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का भी प्रतीक बनेगा।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : स्कूलों में लापरवाही पर ADM ने खुद कराई प्रार्थना, रिपोर्ट डीएम को सौंपी