Advertisment

Shahjahanpur News : जलालाबाद बिजली विभाग की करतूत उजागर, झूठा मुकदमा कर वसूले 27 हजार रुपये

शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे से एक बार फिर बिजली विभाग की भ्रष्टाचार भरी कार्यप्रणाली सामने आई है। पीड़ित जिन पर झूठा बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया था। न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी से समाधान दिवस के दौरान अपनी शिकायत दर्ज कराई।

author-image
Harsh Yadav
पीड़ित नीतेश कटियार,

पीड़ित नीतेश कटियार, Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जलालाबाद कस्बे से एक बार फिर बिजली विभाग की भ्रष्टाचार भरी कार्यप्रणाली सामने आई है। पीड़ित नीतेश कटियार, जिन पर झूठा बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया था, ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से समाधान दिवस के दौरान अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पूरी घटना का विवरण साझा किया।


शिकायत के बाद हड़कंप मच गया और विभाग ने आनन-फानन में मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया में तेजी दिखाई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि भ्रष्ट जेई गजेन्द्र पाल सिंह ने मामले को दबाने और खुद को बचाने के लिए नीतेश कटियार के ही नाम से 27,000 रुपये  से अधिक की राशि बिजली घर जलालाबाद में जमा कर दी। यही नहीं, छुट्टी के दिन यानी रविवार 20 अप्रैल को थाना थेफ्ट बिजली विभाग में एफआर (Final Report) भेजने की भी कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें:-  शाहजहांपुर न्यूज: मुश्किलें सुलझाने के लिए शाहजहांपुर में लगी "हल अदालत"

यह भी पढ़ें:- हादसा: कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी

जेई पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप

Advertisment

नीतेश कटियार का कहना है कि यह सिर्फ उनके साथ ही नहीं, बल्कि जलालाबाद के कई निर्दोष लोगों के साथ हो चुका है। जेई गजेन्द्र पाल सिंह पर आरोप है कि वह लगातार ऐसे झूठे मुकदमे दर्ज कर आम जनता का शोषण करते हैं और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते हैं।

गौरतलब है कि शाहजहांपुर के ईमानदार जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पहले भी बिजली विभाग में भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए बिजलेंस की पूरी टीम को सस्पेंड किया था। डीएम द्वारा की जा रही कार्रवाई से आम जनता में भरोसा बना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अब आवाज़ उठाने पर न्याय मिल सकता है। पीड़ित की मांग है कि जेई गजेन्द्र पाल सिंह समेत अन्य दोषी कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई निर्दोष इस तरह के शोषण का शिकार न हो। जनता को उम्मीद है कि जिलाधिकारी इस मामले में भी उसी सख्ती से कार्रवाई करेंगे, जैसे पूर्व मामलों जाच की है।

यह भी पढ़ें:- शिक्षिका की मौत का मामलाः शाहजहांपुर में आईएमए अध्यक्ष पर लगा इलाज में लापरवाही का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह

Advertisment
Advertisment