Advertisment

मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता वर्चस्व : एसएस कॉलेज में हुआ विशेषज्ञ व्याख्यान

शाहजहांपुर में एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में मार्केटिंग के क्षेत्र में नवाचार विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य वक्ताओं ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक के माध्यम से कंपनियां ग्राहकों की पसंद-नापसंद, रुझान और संभावनाओं का विश्लेषण किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। एस.एस. कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से शुक्रवार को मार्केटिंग के क्षेत्र में नवाचार विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के व्यावसायिक प्रशासन विभाग के प्रो.पी.बी.सिंह रहे।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

प्रो. सिंह ने कहा कि बदलते समय के साथ विपणन की दुनिया में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कंपनियां अब पारंपरिक तरीकों की बजाय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence - AI) जैसी आधुनिक तकनीकों का सहारा ले रही हैं। AI की मदद से कंपनियां उपभोक्ताओं की रुचि, उत्पादों के प्रति झुकाव और संभावित ग्राहकों की पहचान कर पा रही हैं। उन्होंने बताया कि आज ग्राहक अपने मोबाइल पर ही विभिन्न कंपनियों के उत्पादों की तुलना कर सकता है और कंपनियों को सुझाव भी भेज सकता है। यही तकनीकें कंपनियों को अपने उत्पादों को बेहतर बनाने और नए उत्पाद विकसित करने में मदद कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि AI के जरिए अब कंपनियां नए उपभोक्ता बाजारों की तलाश कर पा रही हैं। प्रो. सिंह ने जोर देकर कहा कि आने वाले समय में AI विपणन की दुनिया में क्रांति ला सकती है और यह तकनीक विक्रेताओं और ग्राहकों दोनों के लिए रामबाण साबित हो रही है।

Advertisment

कार्यक्रम में एसएस कॉलेज के प्रो.अनुराग अग्रवाल ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. विजय तिवारी, डॉ. संतोष प्रताप सिंह, बृज लाली, अखंड प्रताप सिंह, यशपाल कश्यप, अपूर्वा सक्सेना, निश्चय शुक्ला, पीयूष शुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

40 से कम नामांकन वाले स्कूलों का होगा पास के विद्यालय में विलय : डीएम

खंड शिक्षा अधिकारी पर दो शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मामला महिला आयोग पहुंचा

शाहजहांपुर में ऑनलाइन व्यापार के विरोध में भड़के व्यापारी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment