शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय आह्वान पर शुक्रवार को शहर के व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के चलते देश भर के खुदरा दुकानदार गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन की वजह से ग्राहक अब बाजारों की ओर रुख नहीं कर रहे, जिससे स्थानीय व्यापारियों की बिक्री में भारी गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि एक दुकानदार के माध्यम से कई लोगों को रोजगार मिलता है। दुकानों के बंद होने से न सिर्फ व्यापार बल्कि उससे जुड़े करोड़ों परिवारों की आजीविका भी खतरे में पड़ रही है। ज्ञापन में यह मांग की गई कि ऑनलाइन व्यापार पर नियंत्रण लगाया जाए और परंपरागत व्यापार को संरक्षण प्रदान किया जाए, जिससे छोटे और मझोले व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, प्रांतीय मंत्री नारायण दास अग्रवाल, महानगर महामंत्री अमित शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष ओवैस खां, सुशील दीक्षित, अखिल मिश्रा, पंकज टंडन, लकी खां, अशोक गुप्ता, महेंद्र दुबे समेत कई व्यापारी शामिल रहे। सभी ने एक सुर में सरकार से मांग की कि ऑनलाइन व्यापार के नियमों की समीक्षा की जाए और परंपरागत दुकानदारों को राहत दी जाए।
यह भी पढ़ें:
40 से कम नामांकन वाले स्कूलों का होगा पास के विद्यालय में विलय : डीएम
खंड शिक्षा अधिकारी पर दो शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मामला महिला आयोग पहुंचा
shahjahanpur news: फर्जी गोवंश सत्यापन पर दर्ज होगी FIR, डीएम अफसरों को चेताया
खुद बाइक चलाकर गांवों की गलियों में पहुंचे ADM, गंदगी देख भड़के, 6 सफाईकर्मी निलंबित